संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म का कंटेंट, एक्शन से लेकर एक्टर्स के काम की खूब सराहना हो रही है। रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में बॉबी देओल के किरदार के खूब चर्चे हो रहे हैं। सबसे ज्यादा उनका एंट्री सुर्खियों में हैं, जिसमें वह सिर पर गिलास रखकर झूम रहे हैं। ये सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस सीन के बारे में बॉबी देओल ने बात की और बताया कि कैसे इसे शूट किया गया था।
बॉलीवुड स्पाई को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि वो स्टेप उनका खुद का था। म्यूजिक के लिए बॉबी ने निर्देशक की तारीफ की और कहा, ” उन्होंने मुझे पहले ही म्यूजिक सुना दिया था। उन्हें म्यूजिक की बहुत अच्छी समझ है। उन्हें फिल्म निर्माण से जुड़ी हर चीज की अच्छी समझ है। उन्होंने कहीं से गाना ढूंढ लिया और मुझसे कहा, “मैं इसे आपके इंट्रोडक्शन में बजाऊंगा।”
ऐसे शूट हुआ था डांस स्टेप
डांस स्टेप की बात करेत हुए बॉबी ने कहा, “हम शूटिंग शुरू कर चुके थे और कोरियोग्राफर ने कहा। आप करो, मैंने सोचा मैं क्या करूंगा? मैंने डांस करना शुरू किया और उन्होंने कहा, ‘नहीं नहीं, बॉबी देओल की तरह मत करो।’ तब सौरभ जिन्होंने मेरे भाई का किरदार किया है उन्होंने कहा, ‘क्या आप कर के बता सकते हो? आप इसे कैसे करोगे?’ तब मुझे अचानक याद आया जब हम छोटे हुए करते थे और पंजाब जाते थे। मुझे याद आया हम पिया करते थे और गिलास को अपने सिर पर रख लेते थे। मुझे कभी समझ नहीं आया कि हम ऐसा क्यों करते थे। ये अचानक मेरे दिमाग में आया और मैंने कर दिया। संदीप को ये पसंद आया।”
बॉबी देओल के इसमें डायलॉग नहीं हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग तारीफ के काबिल है। ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट है और इसके लिए उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। अनिल कपूर ने कहा था कि इस फिल्म से वह सुपरस्टार बन जाएंगे और ऐसा ही हो रहा है। लोगों में बॉबी देओल की अलग दीवानगी देखने को मिल रही है।