कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस वीकेंड ‘गदर 2’ स्टार सनी देओल और अमीषा पटेल मेहमान बनकर पहुंचेंगे। अपकमिंग एपिसोड के 3 नए प्रोमो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रिलीज किए जा चुके हैं।
एक प्रोमो में, कपिल ने मजाक में सनी से पूछा कि वो आजकल जहां भी जा रहे हैं फिल्म प्रमोशन के लिए तारा सिंह के गेटअप में ही जा रहे हैं, तो वो शो में कार से आए हैं या ट्रक से? सनी ने मजाक में कहा कि क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अर्चना पूरन सिंह उनके साथ जाएंगी, इसलिए उन्हें ट्रक में आना पड़ा। इस बीच, अमीषा ने शेयर किया कि जब सनी देओल के भाई बॉबी देओल के साथ वो फिल्म ‘हमराज़’ की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त वहां मौजूद क्राउड बहुत हाइपर हो गई थी। अमीषा ने बताया कि जैसे ही एक सीन के लिए बॉबी ने उन्हें गले लगाया, तो भीड़ चिल्लाने लगी, छोड़ इसको, ये तेरे भाई की अमानत है।”
कपिल ने मजाक में यह भी कहा कि फिल्म सिटी में एंट्री करने से पहले हर कार की अच्छी तरह से जांच की जाती है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने सनी की कार को गुजरने देने के लिए कहा गया था, क्योंकि उन्हें डर था कि सनी इस हद तक नाराज हो जाएंगे कि वह गेट तोड़ देंगे। सनी ने गदर में कई बेहतरीन सीन किए हैं मगर गदर के सबसे यादगार पलों में से एक वह है जब वह जमीन से एक हैंड-पंप खींचते हैं। वहीं गुलाबी साड़ी पहने अमीषा को देखकर कपिल ने कहा कि वह ‘महंगी आइसक्रीम’ की तरह लग रही थीं, और वह समझ सकते हैं कि सनी का किरदार उनके लिए पाकिस्तान तक क्यों गया।
‘गदर 2’ 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। जहां पहली फिल्म लगान के साथ रिलीज होने के बाद भी ब्लॉकबस्टर हुई थी वहीं ‘गदर 2’ का मुकाबला 11 अगस्त को ‘ओएमजी 2’ से होगा। पहले, इस तारीख को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ रिलीज होने वाली थी, मगर बाद में फिल्म की रिलीज तारीख टाल दी गई।