संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एनिमल शानदार प्रदर्श कर रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल अमह भूमिका में हैं। बॉबी देओल के किरदार की हर तरफ तारीफ हो रही है।
हालांकि, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के कुछ बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी पैदा कर रहे हैं। फिल्म का एक सीन है, जब बॉबी अपनी शादी के दिन सबके सामने पत्नी के साथ इंटीमेट होने की कोशिश करते हैं। फैंस ने फिल्म के कई सीन्स में से इस एक सीन पर भी मेकर्स को खरीखोटी सुनाई है। वहीं अब बॉबी देओल ने इस पर रिएक्ट किया है। एक्टर ने कहा है कि उन्हें इस प्रकार का सीन शूट करते हुए किसी प्रकार की झिझक नहीं हुई।
रेप सीन पर क्या बोले बॉबी देओल
दरअसल हाल ही में बॉबी देओल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट ने कहा कि “मैं पर्दे पर उस किरदार का दिखा रहा था, जो क्रूर है। जो अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार करता है। मैंने केवल उस किरदार को सही तरीके से निभाया है। वह असल में अपनी पत्नियों के साथ रोमांटिक नहीं है। वह ऐसा ही है। मुझे यह सीन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। जब मैं परफॉर्म कर रहा था तो मुझे किसी तरह का कोई संकोच नहीं हुआ।”
एक्ट्रेस मानसी टसक ने तोड़ी चुप्पी
वहीं एक्ट्रेस मानसी टसक ने बॉबी देओल की तीसरी पत्नी का रोल निभाया है। उन्होंने जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में बताया कि “निश्चित रूप से यह चौंकाने वाला सीन है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि उनकी शादी इस तरह में कुध देखने तको मिलने वाला है। आप उस सीन पर ध्यान न दे आप उस शादी के पहले जो गाना आता है उसे सुनें, जो इंस्टाग्राम पर इतना वायरल हो रहा है। यह दर्शकों को दिखाने के लिए था कि जब फिल्म का हीरो ऐसा है तो विलेन और भी ज्यादा खूखांर होना चाहिए।”
किस सीन की हो रही चर्चा
दरअसल ‘एनिमल’ के एक सीन में बॉबी देओल (अबरार हक) और मानसी की शादी का एक सीन चल रहा होता है। उसी समय अबरार को उसके भाई की मौत का पता चलता है, जिसे सुनने के बाद एक्टर अपने मैनेजर को बेरहमी से मार देता है। उसके बाद वह दुल्हन बनी मानसी को असॉल्ट करता है। इतना ही नहीं इसके बाद वह अपनी दोनों दोनों पत्नियों को भी बुलाता है। ‘एनिमल’ का यह सीन काफी वायरल हो रहा है।