Kanguva First Look: Bobby Deol Birthday: ‘एनिमल’ की हिट के बाद मेकर्स के बीच बॉबी देओल (Bobby deol) की डिमांड बढ़ गई है। वो इंडस्ट्री में इन दिनों विलेन के किरदार में खूब लाइमलाइट चुरा रहे हैं। उनकी पॉपुलैरिटी पहले से दोगुनी हो गई है। ऐसे में अब एक्टर हिंदी में बवाल मचाने के बाद साउथ फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। इसी बीच उनका अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) से फर्स्ट लुक जारी किया गया है। बर्थडे के मौके पर बॉबी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। मूवी से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उनका बेहद ही खतरनाक किरदार देखने के लिए मिल रहा है।
बॉबी देओल ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कंगुवा’ से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपना पहला लुक जारी किया है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा, ‘क्रूर, पावरफुल और भूला ना पाने वाला।’ उनका लुक सामने आने के बाद ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘जपनाम।’ दूसरे ने लिखा, ‘कंगुवा की दुनिया में आपका स्वागत है।’ तीसरे ने लिखा, ‘पोस्टर किलर है।’ चौथे ने लिखा, ‘साल के सबसे खतरनाक, जबरदस्त विलेन हैं।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘मजा आ गया।’ इसी तरह से लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बड़े भाई सनी देओल ने बताया ‘फायर’
वहीं, सनी देओल ने भी छोटे भाई के इस पोस्टर पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे फायर बताया है। ‘गदर’ एक्टर ने कमेंट में फायर वाली इमोजी शेयर की है। उनके अलावा एक्टर सुधांशु पांडे और दर्शन कुमार जैसे एक्टर्स ने भी इसे शानदार बताया है। पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस उनकी इस मूवी के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।
‘उधिरन’ बने हैं बॉबी देओल
आपको बता दें कि ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल ने नेगेटिव भूमिका प्ले की है। इसमें वो ‘उधिरन’ के किरदार में हैं, जो फिल्म का खतरनाक विलेन होता है। उनके अलावा फिल्म में मेगास्टार सूर्या लीड रोल में हैं और उनके अपोजिट दिशा पाटनी भी दिखाई देने वाली हैं। मूवी को दुनियाभर में 38 भाषाओं में अलग-अलग फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन शिव कर रहे हैं। अब अगर फिल्म की रिलीज पर नजर डालें तो खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म को 2024 में गर्मियों में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
बहरहाल, अब बॉबी देओल को एक खतरनाक किरदार में देखना उनके फैंस के लिए और भी दिलचस्प हो गया है। जारी किए गए पोस्टर के अनुसार, उन्हें 28 साल के करियर में पहली बार ऐसी खतरनाक और खूंखार भूमिका में देखा जाएगा। फिलहाल, दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।