Happy Birthday Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का आज जन्मदिन है। 27 जनवरी साल 1969 को मुंबई में बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के घर जन्मे ‘सोल्जर’ एक्टर बॉबी देओल 56 साल के हो गए हैं। बॉबी देओल ने आज बेहद ही धूम-धाम के साथ ये दिन सेलिब्रेट किया। बॉबी देओल कभी बॉलीवुड फिल्मों की जान हुआ करते थे, मगर फिर उनका करियर डूबने लगा, फिर उनका दोबारा कमबैक हुआ और इस कमबैक में एनिमल फिल्म का भी बड़ा हाथ था। आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म बॉबी देओल को कैसे मिली थी? इसके साथ ही जानते हैं बॉबी देओल ने अपना जन्मदिन कैसे मनाया, उनकी मां ने जब एनिमल फिल्म देखी तो उनका रिएक्शन क्या था? इसके अलावा ये भी जानते हैं कि बॉबी देओल अपनी एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं, साथ ही ये भी जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ क्या है?
एक तस्वीर देखकर संदीप रेड्डी वांगा ने बॉबी देओल को ऑफर की थी एनिमल
बॉबी देओल सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच खेला करते थे। बॉबी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) की मुंबई हीरोज़ टीम का हिस्सा थे। इस टीम के कप्तान रितेश देशमुख थे। एनिमल बना रहे संदीप रेड्डी वांगा ने जब सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच की एक तस्वीर में बॉबी को देखा तो उन्होंने एक्टर को एनिमल फ़िल्म ऑफर कर दी। उस तस्वीर में बॉबी देओल की दाढ़ी बढ़ी हुई थी और संदीप को ऐसे ही किरदार की तलाश थी। इस फिल्म में बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के किरदार के कजिन का किरदार निभाया था। एनिमल में बॉबी के किरदार को बोलने में दिक्कत थी। एनिमल में रणबीर और बॉबी के बीच की लड़ाई खूब पसंद की गई थी। इसके अलावा फिल्म में बॉबी का किरदार और उनके जमाल कुडू डांस स्टाइल को भी खूब कॉपी किया गया। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में सुर्खियों में ला दिया।
मां प्रकाश कौर को नहीं पसंद आई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल
जहां हर तरफ बॉबी के इस रोल की चर्चा थी वहीं उनकी मां प्रकाश कौर को एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का किरदार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। प्रकाश कौर ने जब फिल्म देखी तो उन्होंने बॉबी देओल को पास बुलाया और वादा लिया कि आगे से वो इस तरह का रोल नहीं करेंगे।
जब बॉबी देओल के पास नहीं था कोई काम
एक वक्त था जब बॉबी देओल का फिल्मी करियर नहीं चल रहा था, उन्हें कोई काम नहीं ऑफर हो रहा था। उनके पास दस सालों से कोई काम नहीं था। खर्च चलाने के लिए बॉबी देओल 2016 में दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे तक बन गए थे। मगर फिर उनकी जिंदगी में उनके लिए मसीहा बनकर आए सलमान खान। सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म रेस 3 ऑफर की। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही मगर बॉबी के करियर को एक नई दिशा मिल गई। फिर लॉकडाउन का वक्त आया और फिर उन्हें ऑफर हुई वेब सीरीज आश्रम। इस सीरीज में बॉबी देओल ने एक बाबा का किरदार निभाया, और इस सीरीज ने बॉबी की डूबती नैया को किनारे लगा दिया। इसके बाद जब बॉबी ने एनिमल में अबरार हक का रोल निभाया था उनके सितारे फर्श से अर्श पर पहुंच गए। इस बीच बॉबी साउथ की फिल्म कंगुआ में भी नजर आए।
बॉबी देओल ने काटा 12 किलो लड्डू से बना केक
अपना जन्मदिन बॉबी देओल ने अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया। एक्टर ने मुंबई स्थित अपने घर में फैंस के साथ कई केक काटे। बॉबी को मीडिया के सामने 3 केक काटते देखा गया। एक केक 12 किलो लड्डू के मोतीचूर लड्डू से बना था। इस केक में आश्रम फेम जपनाम जपनाम लिखा था। वहीं एक केक तीन टियर लड्डुओं से बनाया गया था। वहीं एक केक 5 टियर का था, जिसमें बॉबी देओल की फिल्मों की झलकियां शामिल थीं। लोगों ने बॉबी देओल को फूल भी उपहार स्वरूप भेंट किए।
उतार-चढ़ाव से भरा रहा बॉबी देओल का फिल्मी सफर
धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई बॉबी देओल का फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। जहां बरसात से उनका डेब्यू हिट रहा मगर कई फिल्में फ्लॉप रहीं। एक पारी एक्टर बनकर निभाने के बाद अब बॉबी खलनायक बनकर नजर आने लगे। आश्रम, एनिमल के बाद बॉबी ने कंगुवा और डाकू महाराज में भी खलनायक के तौर पर नजर आए। बॉबी देओल जल्द ही हर हरा वीरा मल्लू फिल्म में नजर आएंगे।
बॉबी देओल की नेटवर्थ
बॉबी देओल की नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति 66.7 करोड़ रुपये है और वो एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। एनिमल के लिए उन्होंने कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। बॉबी देओल बहुत सारे ब्रैंड्स की डील करते हैं और वो तकरीबन 1 करोड़ हर डील के लिए चार्ज करते हैं। वहीं बॉबी देओल के पास कई लग्जरी कार हैं। जिसमें रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी शामिल है, जिसकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ है। उनके पास लैंड रोवर प्रीलैंडर 2 भी है जिसकी कीमत 44.41 लाख रुपये है। वहीं एक्टर के पास मर्सिडिजी-बेंज एस क्लास और पोर्श केयेन कार भी है। एक्टर के पास कई महंगे जूते भी हैं, उन्हें स्नीकर्स का बहुत शौक है। उनके पास 90 हजार का स्नीकर भी है।
बॉबी देओल को जनसत्ता के परिवार की तरफ से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको बॉबी देओल की कौन सी फिल्म पसंद है, हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।