कई बॉलीवुड फिल्मों और छोटे पर्दे पर काम कर चुकी ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अब भले ही इंडस्ट्री से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक समय में उन्होंने बी टाउन की कई फिल्मों और ‘बिग बॉस’ समेत कई टीवी शो में काम कर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। अब एक बार फिर बॉबी डार्लिंग सुर्खियों में हैं।
दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। इस दौरान बॉबी ने कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कपिल ने एक समय में उनके नाम का इस्तेमाल करके काफी पैसा कमाया है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह एक क्रिकेटर के साथ वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं।
कपिल शर्मा पर लगाए आरोप
बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग ने कई चीजों के बारे में बात की है और अब उनका वह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में कपिल के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, “कपिल शर्मा जो आज इतना बड़ा नाम है, इतना फेमस है। जब वह शुरू में स्ट्रगल कर रहा था, तब वह मेरा नाम ले लेकर इतने सारे जोक बनाता था। ये बॉबी डार्लिंग जैसे लोग ऐसे रहते हैं, बॉबी डार्लिंग जैसे लोग ऐसे करते हैं।”
नहीं देते मैसेज-कॉल का जवाब
इसके आगे उन्होंने कहा, “तब मुझे किसी पत्रकार ने मुझसे पूछा था कि आपको बुरा नहीं लगता। मुझे लगा ये मेरे पीआर का काम कर रहा है। लोग मुझे भूल नहीं पाएंगे। जब तक ये मेरे नाम पर जोक बनाता रहेगा, मैं जिंदा रहूंगी। अच्छा है और बना… मैं खुश होती थी। कपिल शर्मा मेरे पर इतने सारे जोक बनाते थे, मैं उनको मैसेज करती हूं, लगभग हर तीसरे दिन कि कपिल प्लीज एक छोटा सा रोल मेरे लिए भी बनाओ अपने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कोई रिस्पॉन्स नहीं, कोई मैसेज नहीं। कॉल करो तो कॉल उठाता नहीं है। मैसेज करो तो जवाब नहीं देता। मैसेज पढ़ता जरूर है, लेकिन जवाब नहीं देता।”
क्रिकेटर संग किया वन नाइट स्टैंड
इसके अलावा इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनका भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ वन नाइट स्टैंड हुआ था। बॉबी ने कहा, “हम दोस्त थे, हम लोग एक क्लब के अंदर मिले थे और उसके बाद हमने साथ में थोड़ी क्लबिंग की। शायद लोगों ने देखा होगा या किसी के साथ बात करते हुए मेरे मुंह से निकल गया होगा, मैं मुनाफ पटेल से मिली हूं और हमने साथ में पार्टी की, तो शायद लोगों ने उसका गलत मतलब निकाल लिया होगा।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “क्योंकि उस समय मेरी इमेज फ्लर्टीशियस नेचर थी। मुझे थोड़ा अटैचमेंट हो गया था उससे, जब दो लोग मिलते हैं तो पहले लगाव होता है, फिर प्यार होता है। प्यार था शायद, लेकिन उसको क्या बोलूं ‘वन नाइट स्टैंड’।”
LIVE: ‘रिजर्वायर डॉग्स’ फेम एक्टर माइकल मैडसेन का हृदय गति रुकने से निधन, 67 की उम्र ली आखिरी सांस