अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक साथ रिलीज हुई है। ये फिल्में अलग-अलग शैली (Genre) की हैं और दर्शक इन दोनों को ही पसंद कर रहे हैं। रिलीज की शुरुआत में जो रिव्यू मिल रहे हैं, उनमें लोग अक्षय कुमार के साथ-साथ अजय देवगन की फिल्म को भी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में बराबर की टक्कर हो सकती है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इन स्टार्स की फिल्में एक साथ रिलीज हुई हों। इनकी कई फिल्में एक साथ रिलीज हुई और एक हिट और दूसरी फ्लॉप गई। ऐसे में देखना है कि इस बार क्या होने वाला है।
अजय-अक्षय की इन फिल्मों में हुई थी टक्कर
रामसेतू/थैंकगॉड
लेटेस्ट फिल्मों की बात करें तो साल 2022 में अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ एक साथ रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में बड़े पर्दे पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थीं। ‘थैंकगॉड’ ने 48.92 का कलेक्शन किया था और ‘रामसेतु’ ने 92.94 करोड़ कमाए थे।
टूनपुर का सुपरहीरो/तीसमार खां
साल 2010 में अजय देवगन की ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ और अक्षय कुमार की ‘तीसमार खां’ एक साथ रिलीज हुई थी। अक्षय की फिल्म हिट रही थी और अजय की फिल्म फ्लॉप। अजय देवगन स्टारर ने महज 7.09 करोड़ कमाए थे, जबकि अक्षय की फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंचा था।
गोलमाल 3/एक्शन रिप्ले
साल 2010 में अजय देवगन की ‘गोलमाल 3’ और अक्षय की ‘एक्शन रिप्ले’ एक साथ रिलीज हुई थी। इस बार अजय की फिल्म ने बाजी मारी थी और अक्षय की फिल्म को मुंह की खानी पड़ी थी। अजय की फिल्म ने 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, जबकि अक्षय की फिल्म 48 करोड़ ही कमा पाई थी।
ऑल द बेस्ट/ब्लू
साल 2009 में अक्षय कुमार की ‘ब्लू’ और अजय देवगन की ‘ऑल द बेस्ट’ एक साथ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने कमाए लगभग 61 करोड़ ही थे, लेकिन अजय देवगन की फिल्म हिट साबित हुई थी और अक्षय की फिल्म फ्लॉप रही थी।
रेनकोट/अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
साल 2004 में अजय देवगन की ‘रेनकोट’ और अक्षय की ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ आई थी। दोनों ही फिल्में बुरी तरह पिटी थीं। अजय की फिल्म ने केवल 4.88 करोड़ कमाये थे और अक्षय की फिल्म का कलेक्शन 19.16 करोड़ था।
दिवाने/धड़कन
साल 2000 में अजय देवगन की ‘दिवाने’ और अक्षय कुमार की ‘धड़कन’ एक साथ रिलीज हुई थीं। जिसमें ‘दिवाने’ फ्लॉप रही थी और ‘धड़कन’ हिट। दोनों ही फिल्मों का बजट लगभग बराबर ही था, लेकिन अक्षय की फिल्म ने 26 करोड़ कमाये थे और अजय की फिल्म का कलेक्शन 12.15 करोड़ हुआ था।