Bloody Daddy Trailer Release: शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें शाहिद कपूर खतरनाक एक्शन करते दिख रहे हैं। एक्टर फिल्म में किलिंग मशीन बन जमकर वार करने वाले हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है। फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 56 सैकेंड का है। जिसकी शुरुआत शाहिद के एक्शन से होती है।

शाहिद कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया था। जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को अपने एक्शन की झलक दिखाई थी। इसी के साथ एक्टर ने ये भा बताया था कि फिल्म का ट्रेलर कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है। एक्टर ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा था,”यह एक खूनी जंग होने वाली है।”

इसके अलावा शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर ही फिल्म के ट्रेलर की जानकारी भी दी। जिसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (JioCinema)पर रिलीज हो रही है। फिल्म को ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।

बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो उन्हें आखिरी बार राज और डीके की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था। इस सीरीज में शाहिद की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसके अलावा वह ‘जर्सी’ में नजर आए थे, इस फिल्म में वह क्रिकेटर की भूमिका में थे। इसके अलावा शाहिद आने वाले समय में कृति सैनन के साथ रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।

शाहिद कपूर ‘इश्क विश्क’,’जब वी मेट’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘हैदर’,, ‘पद्मावत’, ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं।