प्रशांत वर्मा और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस तेलुगू फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। 12 जनवरी को रिलीज हुई ‘हनुमान’ के साथ कई बड़ी फिल्में ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘गुंटूर कारम’ रिलीज हुई थी।
इतना ही नहीं ‘फाइटर’ जैसी फिल्म की टक्कर के बावजूद ‘हनुमान’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि 2024 की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसने पैन इंडिया हर सर्किट में बढ़िया बिजनेस किया है। सिनेमाघरों के बाद अब हर किसी को इस फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार है। ऐसे में अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है।
कब और कहां स्ट्रीम होगी ‘हनुमान’
‘इंडिया ग्लिट्ज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हनुमान’ की OTT रिलीज हो लेकर Zee5 से जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उसके मुताबिक फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज के तीन हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाना था। लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज के 55 दिनों के बाद डिजिटल स्ट्रीम पर सहमति बनी है।
यानी यह फिल्म मार्च में ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। फिलहाल अभी मेकर्स की तरफ से ओटीटी रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी को और इसके VFX को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि हनुमान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 194 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 300 करोड़ अपने खाते में जोड़े थे। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा वीरालक्ष्मी सरतकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय अहम भूमिका में है। कुछ दिनों पहले प्रशांत वर्मा ने ‘हनुमान’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ का ऐलान किया है। वह इस फिल्म पर काम भी शुरू कर चुके हैं।
