Blank Box Office Collection Day 6: हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ के कारण भारतीय फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती जा रही हैं। 3 मई को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘ब्लैंक’ भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार के साथ कमाई कर रही है। ओपनिंग से ही फिल्म की कमाई धीमी रही, लेकिन बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी ‘ब्लैंक’ ने ओपनिंग डे (3 मई) को 97 लाख रुपए की कमाई की। दूसरे दिन ( 4 मई) को फिल्म की कमाई में थोड़ी रफ्तार देखने को मिली और फिल्म ने 1 करोड़ 17 लाख रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ 58 लाख रुपए का बिजनेस किया। सोमवार को फिल्म ने 65 लाख रुपए कमाए। मंगलवार को फिल्म ने 65-70 लाख रुपए के बीच में बिजनेस किया। इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 5 करोड़ के पार निकल गया है। फिल्म का बजट 27 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जाता है।
Blank Box Office Collection Day 6: बॉक्सऑफिस पर चला सनी देओल की ‘ब्लैंक’ का जादू, फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़
Blank Box Office Collection Day 6: सनी देओल की फिल्म 'ब्लैंक' बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ के आसपास हो सकता है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 09-05-2019 at 08:12 IST
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को भारत में 1255 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ऐसे में सनी के फैन्स का कहना है कि यदि फिल्म को स्क्रीन्स ज्यादा मिली होती, तो फिल्म अच्छी कमाई कर सकती थी।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने एक वीडियो शेयर किया था और फैन्स से फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जाने की अपील की थी।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले थे। बॉलीवुड एक्टर केआरके ने एक ट्वीट में फिल्म की तारीफ की थी। केआरके का कहना था कि न्यूकमर्स का हौसला बढ़ाइए और फिल्म देखने जाइए।
ब्लैंक की कमाई को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म शुक्रवार को 37 लाख रुपए के करीब कमाई कर सकती है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि संभव है कि फिल्म का सफर इस वीक बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो सकता है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को भले ही दर्शक नहीं मिल रहे हैं, हालांकि फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स का भरपूर साथ मिला। अभिषेक बच्चन से लेकर ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया था।
करण कपाड़िया ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इंटरव्यू में कहा, ''जब साल 2016 में मैंने फिल्म साइन की थी, उस वक्त सनी सर इसका हिस्सा नहीं थे। यह छोटी फिल्म ही थी। लेकिन सनी सर के कारण फिल्म बड़ी बन गई। यह शानदार है। मैंने कभी सोचा नहीं था।''
ब्लैंक फिल्म से ट्विंकल खन्ना के कजिन करण कपाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। लोगों को करण की एक्टिंग और रोल पसंद आ रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार ने अली-अली गाने पर डांस नंबर भी किया है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। माना जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर 1 करोड़ की कमाई करने में सफल होगी, लेकिन फिल्म ने केवल 97 लाख रुपए का ही बिजनेस किया था।
सनी देओल के फैन्स का सोशल मीडिया पर कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर दर्शकों ने ब्लैंक को नकार क्यों दिया। फैन्स का आरोप है कि फिल्म की कम स्क्रीन्स मिलने के कारण ब्लैंक कमाई नहीं कर पा रही है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक भारत के अलावा विदेश में भी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म ने विदेश में 2 करोड़ रुपए की कमाई की है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को देखने के लिए लोग वीकडेज में भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। हालांकि इस शुक्रवार को करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी रिलीज होने वाली है, ऐसे में ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि फिल्म की कमाई में गिरावट हो सकती है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को सोशल मीडिया पर तारीफ मिल रही है। हालांकि सिनेमाघरों में उतनी संख्या में फिल्म को देखने के लिए लोग नहीं पहुंच रहे हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि सनी की फिल्म का खेल हॉलीवुड फिल्म ने बिगाड़ा है।
सनी देओल की ब्लैंक कमाई के मामले में अबतक की खराब फिल्म है। कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म मोहल्ला अस्सी और भैया जी सुपरहिट ने पहले दिन 1 करोड़ की कमाई की थी। वहीं यमला पगला दीवाना ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया था।