Blank Box Office Collection Day 5: सनी देओल स्टारर ब्लैंक 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कुछ रफ्तार देखने को मिली। हालांकि वीकेंड के बाद वीकडेज में फिर से कमाई की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 8 मई यानि बुधवार को करीब 60-70 लाख रुपए के बीच की कमाई की है। सोमवार को फिल्म ने 62 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म 1 करोड़ 58 लाख रुपए, शनिवार को 1 करोड़ 17 लाख रुपए का कारोबार करने में सफल रही थी। फिल्म ने ओपनिंग डे यानि शुक्रवार को 97 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 5 करोड़ रुपए के आसपास हो गया। सनी देओल की फिल्म ब्लैंक का बजट करीब 30 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है।
बता दें कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ब्लैंक के अलावा हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम भी मौजूद है। ऐसे में ब्लैंक फिल्म की कमाई में असर पड़ा है, माना जा रहा है कि हॉलीवुड फिल्म के कारण सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक की कमाई-
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। हालांकि फिल्म की कमाई को देखते हुए फैन्स हताश भी हैं। फैन्स का कहना है कि फिल्म को उतनी स्क्रीन्स नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को सोशल मीडिया पर तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि फिल्म उतनी कमाई करने में सफल नहीं हो रही है, जितनी मेकर्स को उम्मीद थी। ऐसे में माना जा रहा है कि हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम के कारण ब्लैंक की कमाई में असर पड़ा है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को लेकर ट्रेड पंडितों ने ऐसे अनुमान लगाए हैं कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ के आसपास हो सकता है। फिल्म का बजट 27-30 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ब्लैंक की कमाई में गुरूवार को भी ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं देखने को मिलेगी।
ब्लैंक फिल्म में अक्षय कुमार ने अली-अली गाने पर डांस किया है। अक्षय कुमार के गाने में डांसिंग मूव्स देखने लायक है, यही कारण है कि फिल्म का यह गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को लेकर भी लोग अपना रिएक्शन ट्रेलर रिलीज के बाद से ही जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कलंक की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरेगी।
ब्लैंक को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन जाहिर किया है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी शुरूआत की। सोमवार को भी फिल्म ने ठीक-ठाक शुरूआत की है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक से ओपनिंग डे पर उम्मीद लगाई गई थी कि फिल्म 1-1.5 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रहेगी। हालांकि फिल्म ट्रेड पंडितों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी। पहले दिन की कमाई को देखने के बाद से माना जा रहा था कि फिल्म ज्यादा दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक में जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स का कहना है कि सनी देओल लंबे वक्त के बाद एक सीरियस फिल्म में नजर आए हैं। वहीं करण कपाड़िया ने भी इस फिल्म से डेब्यू कर दर्शकों का दिल जीत लिया है।
10 मई को सिनेमाघरों में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज होने वाली है। ऐसे में ट्रेड पंडितों ने कयास लगाए हैं कि फिल्म कलंक और ब्लैंक का सफर बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो जाएगा।
सनी देओल की ब्लैंक के अलावा सिनेमाघरों में इस वक्त कलंक, सेटर्स, द ताशकंद फाइल्स और एवेंजर्स एंडगेम मौजूद हैं। फिल्म ब्लैंक बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है तो वहीं अन्य फिल्मों का भी जानिए हाल-
सनी देओल और करण कपाड़िया की फिल्म ब्लैंक को देखने के लिए लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। हालांकि मेकर्स को जिस तरह की फिल्म से उम्मीद थी, ब्लैंक उतनी कमाई नहीं कर पा रही है।
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक को भारत के अलावा विदेश में भी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म ने विदेश ने अबतक 2 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए करण कपाड़िया ने कहा, ''जब मैंने साल 2016 में फिल्म साइन की थी, उस वक्त सनी देओल इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे। उस वक्त यह छोटी फिल्म थी। सनी सर और अक्षय सर के जुड़ने के साथ ही फिल्म बड़ी बन गई। यह शानदार है और मैंने कभी इसकी काल्पना नहीं की थी।'' बता दें कि करण कपाड़िया अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के कजिन हैं और उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है।