सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुए घटनाक्रम में शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच हुए ट्विटर वार ने अब विवादों का रूप ले लिया है। कंगना रनौत ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस पर बीएमसी की ओर से बुलडोजर चलाए जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए यहां तक कह दिया कि जिस तरह से उनके दफ्तर को तोड़ा गया है, एक दिन उनका भी घमंड टूटेगा।
इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, ‘कर्मों से कंगना रनौत बाला साहेब की असली औलाद लगती हैं। और उद्धव फर्जी।’ बीजेपी प्रवक्ता ने जैसे ही यह ट्वीट किया लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
बग्गा के ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि औलाद कहलाने का हक तो ये तभी खो चुके थे जब इन्होंने सत्ता की भूख में शिवसेना को सोनिया सेना बना दिया। यही नहीं यूजर ने शिवसेना को गीदड़ बताते हुए आगे लिखा कि बाला साहेब ने तो शेरों की फौज बनाई थी ये तो गीदड़ है जिन्होंने सत्ता के नशे में आपना आत्मसम्मान खो दिया।
औलाद केहलाने का हक तो ये तभी खो चुके थे जब इन्होंने सत्ता की भूख में शिव सेना को सोनिया सेना बना दिया
बाला साहेब ने शेरो की फौज बनाई थी, ये तो गीदड़ हैं जो सत्ता के नशे में अपना आत्म सम्मान तो खो ही चुके हैं लेकिन साथ में बाला साहेब के जीवन भर की मेहनत को ताक् पे रख दिया है
— WefitIndia (@wefitindia) September 12, 2020
बीजेपी प्रवक्ता के ट्वीट पर नीतू नाम के यूजर ने बॉलीवुड सितरों की रहस्यमयी मौतों पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या, दिव्या भारती की बालकनी से गिरकर मौत, सुशांत सिंह की संदिग्ध अवस्था में फांसी, दिशा … कभी सुना है शाहरुख, आमिर, सलमान या और किसी बॉलीवुड खान की मौत …क्यों?
गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या, दिव्या भारती
बालकनी से गिरकर मौत, सुशांत सिंह संदिग्ध अवस्था में फाँसी, दिशा …
कभी सुना है शाहरुख, आमिर, सलमान या और किसी बॉलीवुड खान की मौत …क्यों— नीतू – जय श्री राम (@Nitu643) September 12, 2020
एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, नमूनों के भगवान को तो हमने अपना प्रधान सेवक बना रखा है। स्वैग ही अलग है हमारा। वहीं शेखर मुलय नाम के यूजर ने कंगना के ऑफिस तोड़े जाने को लेकर कहा, भक्तों को दिक्कत यह नहीं की कंगना का ऑफिस क्यों टूटा,उन्हें खुजली सिर्फ इस बात की है कि ठाकरे ने एक झटके में “वीर” फर्जी क्वीन को रोती हुई निरुपमा रॉय बना दिया।
नमूनों के भगवान को तो हमने अपना प्रधान सेवक बना रखा है। स्वैग ही अलग है हमारा।
— ਸਭ ਚੰਗਾ ਸਿ (@indian_816) September 12, 2020
एक यूजर ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर ही हमला बोलते हुए लिखा, और तू भी कर्मों से संघ और अंग्रेजों की औलाद लगता है। एक सच्चे हिंदुस्तानी सिख का नहीं।
भक्तों को दिक्कत यह नहीं की कंगना का ऑफिस क्यो टुटा,उन्हें खुजली सिर्फ इस बात की है कि ठाकरे ने एक झटके में “वीर” फर्जी क्वीन को रोती हुई निरुपमा रॉय बना दिया
— Shekhar Mulay (@ShekharMulay5) September 12, 2020
बता दें कि बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर 24 घंटे में दो नोटिस भेजे थे, जिसके बाद अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई थी। दूसरे नोटिस के बाद बीएमसी की एक टीम जेसीबी मशीन, क्रेन और हथौड़े लेकर ऑफिस पहुंची और कंस्ट्रक्शन को तोड़ा दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान मच गया।