केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। किसानों के आंदोलन को कई लोग राजनीति से प्रेरित बता चुके हैं। यहां तक कि सत्ताधारी पार्टी भी यह कहती रही है कि विपक्षी पार्टियां किसानों को भड़काने का काम कर रही है। इसी विषय पर न्यूज 18 के डिबेट शो, ‘आर पार’ में डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता राघव चड्ढा बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया पर भड़क गए और उनसे बोले कि हम सड़क छाप बहस नहीं करते।
राघव चड्ढा फार्म लॉज 2020 को लेकर बोले, ‘मैं फैक्ट्स पर बात करता हूं। अगर केंद्र सरकार कह रही है कि एमएसपी नहीं हटेगा तो मुझे बता दीजिए कि तीनों काले कानूनों में यह कहा लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति किसान से एमएसपी पर नहीं खरीदता है तो वो गैरकानूनी माना जाएगा।’ अभी आप नेता बोल ही रहे थे कि बीजेपी प्रवक्ता बीच में बोल पड़े, ‘सेक्शन 5 पढ़िए, पढ़िए, पढ़िए। मुझे मत पढ़ाइए, अरविंद केजरीवाल को पढ़ाईएगा।’ राघव चड्ढा लगातार बोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीजेपी प्रवक्ता बोले जा रहे थे।
राघव चड्ढा ने गुस्से में कहा, ‘मैं आपके बीच में नहीं बोला था न, आप क्यों बोल रहे। देखिए मैं चिलमचिली की बहस में हिस्सा नहीं लेता। इनको शांत कराइए (एंकर से)। आप बोलने नहीं दे रहे।’ इस बीच एंकर अमीश देवगन कहते हैं कि गौरव भाटिया आप राघव चड्ढा को 30 सेकेंड बोलने दीजिए। राघव चड्ढा कहते हैं, ‘हम पढ़े लिखे, ईमानदार भले लोग हैं, हम ऐसी सड़क छाप बहस नहीं करते हैं।’
इतना सुनने के बाद बीजेपी प्रवक्ता भी भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘सड़क छाप आप होंगे, अरविंद केजरीवाल होंगे। अमीश देवगन कहते हैं कि आपने अपना बदला ले लिया। उन्होंने सड़क छाप कहा तो आपने उनके नेता को सड़क छाप बोल दिया। अब हो गया, जो उतारना था, उतार ली गई, अब आगे बात कर लेते हैं।
गौरव आर्या ने डिबेट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी में जो बिचौलियों घुसे हुए हैं, रॉबर्ट वाड्रा जैसे उनको दर्द हो रहा है इन तीन कानूनों से। जैसे मछली जल के बिना तड़पती है वैसे ही कांग्रेस कमीशन के बिना तड़पती है।’