भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने बॉलीवुड की खान तिकड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इन तीनों की प्रॉपर्टीज की जांच की मांग की है। सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा ‘खान तिकड़ी कि भारत और विदेशों की संपत्ति, खासकर दुबई प्रॉपर्टी की जांच होनी चाहिए। इन लोगों को किसने और क्यों वहां बंगले और प्रॉपर्टीज गिफ्ट किये, इसकी तह तक जाना जरूरी है। एसआईटी, ईडी, CBI और आईटी डिपार्टमेंट को इसकी जांच करनी चाहिए’। स्वामी ने लिखा ‘क्या ये तीनों कानून से ऊपर हैं?’।

इससे पहले शुक्रवार को स्वामी ने ट्वीट किया था ‘क्या बॉलीवुड की खान तिकड़ी- सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड पर मौन हैं?’। आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी दखल दिया है और इस मामले में जरूरत पड़ने पर सीबीआई जांच की भी मांग की है।

एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था ‘मैंने सुशांत सिंह मामले में उनके वकील इश्करण भंडारी से बात की है और कहा है कि वे देखें कि क्या इस मामले में सीबीआई जांच की गुंजाइश बनती है। मैंने उन्हें सभी तथ्यों की जांच करने को कहा है’। सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर सुशांत के तमाम फैंस की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक फैंस ने उनसे पूछा था कि क्या इस मामले में दफा 302 नहीं लगाया जा सकता, तो स्वामी ने जवाब दिया था कि ट्रायल के दौरान धारा बदली जा सकती है।

सुब्रमण्यम स्वामी से पहले भाजपा के दो और सांसद रूपा गांगुली और निशिकांत दुबे भी सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। अब स्वामी के दखल के बाद रूपा गांगुली ने उनका धन्यवाद किया है।।बता दें कि सुशांत सिंह की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने अब तक 34 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उनके मैनेजर, करीबी दोस्त और बॉलीवुड के और दूसरे लोग शामिल हैं। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और यशराज फिल्म के कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ हुई है। इसके अलावा बॉलीवुड डायरेक्टर शेखर कपूर ने ई-मेल के जरिए अपना बयान दर्ज करवाया है।