कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद अब जमकर राजनीति हो रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कश्मीर के माहौल में पहले की अपेक्षा काफी परिवर्तन आया है जबकि विपक्ष के नेता राहुल पंडित की हत्या पर सरकार पर तंज कस रहे हैं। कुछ नेता तो ऐसे भी हैं जो इस पूरे मामले को लेकर शान्ति बनाकर बैठे हैं। भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने इस पर सवाल उठाया है।

रवि किशन ने ट्विटर पर लिखा कि “राहुल भट्ट पर सब चुप क्यों हैं? कहां है सेक्युलर फौज?” सोशल मीडिया पर लोग रवि किशन के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हरिंदर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बकवास करना बहुत आसान है, सरकार संघियों की और सवाल पूछें विपक्ष से? वाह भई वाह।’ राजा राम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह जवाबदारी सरकार की है, पूछने की हिम्मत है?’

 नीलकमल नाम के यूजर लिखा कि ‘कश्मीरी पंडितो के नाम पर फिल्म बनाने वाले और जमकर पैसा कमाने वाले और उस फिल्म के प्रचार करने वाले पीएम, एचएम और आप सब लोग चुप क्यों है?’ कुमार विनोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस वक्त किसकी सरकार है केंद्र में,कौन जिम्मेदारी लेगा? क्यों नहीं कश्मीरी हिन्दुओं के साथ न्याय कर रहे हैं, अब किसका शासन है?’

स्वाति दीक्षित नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सेक्युलर फौज ही सवाल उठा रही है, उसके साथ कश्मीरी पंडित भी आवाज उठा रहे हैं।’ शबनम खान नाम की यूजर ने लिखा कि ‘केंद्र में भाजपा की सरकार और कश्मीर में भी भाजपा फिर भी कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही। राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में जम्मू में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और ऊपर से आप ट्विटर पर बकवास कर रहे हैं।’

उमेश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कश्मीरी हिन्दुओं की हत्या होती है फिर अपनी सुरक्षा की मांग करने के लिए सड़कों पर हिन्दू आये तो उनपर आपकी सरकार लाठी चार्ज क्यों किया? ऐसा घृणित कार्य क्यों?’ प्रदीप राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सब नहीं, सिर्फ आप जैसे भाजपाई चुप है राहुल भट्ट की मौत पर। देश की जनता आज भी पूछ रहीं है कि मोदी जी कहां है।’