कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी। यह कुल 3570 किलोमीटर चलेगी। अब तक यह 1215 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुकी है। 2355 किमी की दूरी और तय करेगी। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंधप्रदेश को यह कवर कर चुकी है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज यानी 23 अक्टूबर को कर्नाटक के रायचूर से तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में एंट्री करेगी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही है। इसी बीच अब जाने माने कॉमेडियन कुणाल कामरा ने तंज कसा है। जिस पर बीजेपी नेता उनसे भिड़ गए हैं।
कुणाल कामरा ने कसा तंज
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक भारत जोड़ने के लिए लोगों को गले गला रहा है। एक अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार करने के लिए 3 कैमरे लेकर मंदिर जा रहे हैं। दूसरा वाला संवैधानिक पद पर है, मेरा भारत महान।’
बीजेपी नेता ने किया पलटवार
बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कुणाल कामरा के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘थाली बजाने से कोरोना कैसे जायेगा पूछने वाले आज बता रहे हैं, कि जबरन लोगो के गले पड़ने से भारत जुड़ जाएगा।’ इस पर कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नहीं थाली बजाने से डॉलर मजबूत होगा अब बता चला।’
कुणाल कामरा से भिड़ गए बीजेपी नेता
कुणाल कामरा के ट्वीट पर दिनेश प्रताप सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा कि ‘डॉलर और नोट पर बात मत घुमाओ। आप जाकर आतंकवादी उमर ख़ालिद के लिए डिनर तैयार करो वरना बेचारा फिर जेल में भूखा सोयेगा।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कुणाल कामरा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्वाती नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मतलब आपको लगता है कि थाली बजाने से कोरोना गया।’ अंकित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब आपके जैसे पढ़े लिखे लोग ऐसी बात करेंगे तो देश का कैसे कल्याण होगा।’ अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई आपको अच्छा नहीं लग रहा क्या?’ राम पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सिंह साहब पूरी ईमानदारी से बताओ गले पड़ने की आदत किसकी है। अगर याद ना आए तो यूट्यूब खंगाल लीजिए।’ विराग नाम के यूजर ने बीजेपी नेता के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘ये हैं उत्तर प्रदेश सरकार के आदरणीय मंत्री महोदय, इनकी भाषा का स्तर देखिए।’ नयन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘डॉलर पर बात करने मे तकलीफ होती है क्या?’