बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। ताजा मामला एक्ट्रेस के एक ट्वीट से जुड़ा है। अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर आप नेता राघव चड्ढा और भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या के बीच बहस का एक वीडियो साझा करते हुए तंज कसा। जिसपर अब भाजपा नेता ने उन्हें घेरने की कोशिश की, जिसपर अभिनेत्री ने पलटवार किया है।

बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कोषाध्यक्ष पीएम साईं प्रसाद ने एक टीवी डिबेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ”स्वरा पर दया आ रही है। अपनी बेइज्जती को हमेशा याद रखना चाहिए।” बता दें इस वीडियो में पत्रकार रुबिका लियाकत अभिनेत्री स्वरा भास्कर से सीएए और एनआरसी पर सवाल करती नजर आ रही हैं। पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालों का अभिनेत्री गोलमोल तरीके जवाब देती दिख रही हैं। यह वीडियो काफी पुराना है।

बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए इसी डिबेट का एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ”यहां इस डिबेट का एक और हिस्सा है जो आप देखना भूल गए।”

बता दें इस वीडियो में रुबिका लियाकत स्वरा से सवाल करती हैं कि देश के प्रधानमंत्री किस भाषा में बोलें कि एनआरसी को लेकर अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है। इस पर अभिनेत्री जवाब देते हुए कहती हैं कि शायद प्रधानमंत्री गुजराती में अपने गृहमंत्री को समझा लें कि एनआरसी पर कोई बात नहीं हुई है। क्योंकि गृहमंत्री साहब और गृह मंत्रालय 8-10 बार बोल चुका है कि देश में एनआरसी लागू होगा।

स्वरा के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, ‘वो सब तो ठीक है, तेजस्वी सूर्या की डिबेट का भी तो मनवांछित भाग ही ट्वीट किया है देवीजी ने और लगता नहीं की सभी डिबेट देखी होंगी उनकी।’ अजीत लिखते हैं ‘स्वरा दीदी खुद को 102 साल का समझने लगी हैं।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘एक तो डिबेट में बेइज्जती हुई और दीदी उसी को ट्वीट करके खुश हो रही हैं।’

विजेंद्र लिखते हैं, ‘स्वरा जी, सच्चाई आपको पता है कि डिबेट में क्या हुआ था।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनना कोई आपसे सीखे।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘NRC को लेकर आपका जो दर्द है वो आपकी बौखलाहट से दिखाई दे रहा है। बोलती तो रुबिका ने तुम्हारी बंद कर दी थी।’