पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिल रही है। तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता और कुछ सांसद बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इससे पार्टी को झटका जरूर लगा है। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी को सीबीआई की तरफ़ से नोटिस दिया गया है। मंगलवार को सीबीआई कथित रूप से कोयला चोरी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी से पूछताछ कर सकती है। बंगाल की बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच टीवी चैनलों पर इन पार्टियों के प्रवक्ता भी आपस में भिड़ते दिख रहे है।
आजतक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बंगाल चुनावों पर बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर भड़क गए। दरअसल सुप्रिया ने उन्हें बीच डिबेट में रोक दिया था। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि वो जो पान चबा रही हैं, वो चबा लें, तब बोलें। सुप्रिया श्रीनेत ने उनकी इस बात पर कहा, ‘मैं अपना चबा रही हूं न, तुम्हारा तो नहीं चबा रही। इसलिए चुप रहिए आप.. तुम्हें चबा जाऊंगी।’
उनकी इस टिप्पणी पर अब संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से व्यंग किया है। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हें चबा जाऊंगी?? रामायण सीरियल के कुछ भयंकर दृश्य याद आ गए।’ संबित पात्रा डिबेट के दौरान भी सुप्रिया श्रीनेत के इस टिप्पणी पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा, ‘देखों ये तू – तड़ाक करना बंद करो, नहीं तो मुझे भी आता है। भद्रता के दायरे में रहना सीखो, चिल्लाना बंद करो, बैठो शांति से। तुम्हारा राहुल सबसे बड़ा जोकर है। जोकर के पार्टी की प्रवक्ता चुपचाप बैठो।’
“तुम्हें चबा जाऊँगी”??
रामायण सीरीयल के कुछ भयंकर दृष्य याद आ गए!! https://t.co/1QhP1TsXqW— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 22, 2021
डिबेट के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने संबित पात्रा से कहा कि राहुल गांधी आपकी बैंड बजा रहे हैं इसपर संबित पात्रा का जवाब था, ‘जिस आदमी का खुद बैंड बजा पड़ा है, वो दूसरे का बैंड बजा सकता है क्या? हर जगह जिसकी बैंड बजी पड़ी है।’
इस पर सुप्रिया श्रीनेत हूं, हां जैसे शब्दों के इस्तेमाल करती हैं तो संबित पात्रा कहते हैं, ‘क्या हूं, हां, कर रही हैं शांति से सुनिए, बीच में ये सब आवाज़ नहीं निकालिए। मैं आपके समय ये सब आवाज नहीं निकाल रहा था। तरह- तरह के मुंह बनाकर यहां पर आवाज़ निकालती रहती है। ये इस प्रकार को अभद्रता क्यों करती रहती है।’
