महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ़ मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। लेकिन कोर्ट ने उनके मामले को आगे बढ़ाने के बजाय उनसे ही सवाल पूछ डाला कि वो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में क्यों लाए, हाई कोर्ट क्यों नहीं गए। मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एस. के. कौल ने कहा, ‘इस मामले में हाई कोर्ट में अपील की जाए। ये बेहद गंभीर मामला है। कुछ चीजें सार्वजनिक होने से कुछ लोगों की छवि को नुकसान हो रहा है।’
परमबीर सिंह के वकील मुकुल रोहतगी ने बेंच से कहा कि वो बुधवार को ही हाईकोर्ट जाएंगे। परमबीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हर महीने 100 करोड़ की वसूली करवाने के आरोप लगाए हैं और ये भी कहा है कि होमगार्ड में उनका तबादला गैरकानूनी है।
इसी मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘5 का प्रहार’ पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और शिवसेना नेता विक्रम सिंह यादव के बीच बहस हो रही थी कि तभी बीच में अभिनेत्री कंगना रनौत का जिक्र हो गया जिस पर संबित पात्रा भड़क गए और कहने लगे कि बीच में कंगना को क्यों ले आए।
परमबीर सिंह ने ऐसा क्या छुपा रखा है कि महाराष्ट्र सरकार उनपर हाथ डालने से डर रही है?: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रत्नाकर त्रिपाठी से पूछा
देखिए ‘5 का प्रहार’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/BB04p7Ub1V
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 24, 2021
कांग्रेस नेता रत्नाकर त्रिपाठी ने डिबेट के दौरान कहा कि बीजेपी परमबीर सिंह की गिरफ्तारी की मांग क्यों नहीं कर रही। इस पर संबित पात्रा ने कहा, ‘तो आप गिरफ्तार कर लीजिए न। हम डिमांड करेंगे तो आप काम करेंगे कि कोश्यारी जी (महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी) आप उद्धव ठाकरे को बोलिए कि परमवीर सिंह को गिरफ्तार करें।’
संबित पात्रा गुस्से में चिल्लाते हुए बोले, ‘आप गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं? हम डिमांड करेंगे तो आप गिरफ्तार करेंगे। कह रहे हैं कि हमारा आदमी है, हम षडयंत्र कर रहे हैं।’
संबित पात्रा बोल ही रहे थे कि शिवसेना नेता विक्रम सिंह यादव ने कहा, ‘आप कंगना रनौत के मामले में तो राज्यपाल के पास चले गए थे।’ इस बात पर संबित पात्रा ने कहा, ‘इस डिबेट में कंगना रनौत कहां से आ गईं? अरे भाई साहब बताओ।’

