दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार हुए मनोहर लाल धाकड़ को कोर्ट से 24 घंटे के अंदर ही जमानत मिल गई है। बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ ने अपने हालिया बयान में वीडियो को फर्जी बताया है और वायरल करने वालों के खिलाफ केस करने की बात कही है। जिसके बाद कॉमेडियन राजीव निगम ने उन पर तंज कसा है।

मनोहर लाल धाकड़ का कहना है, “वीडियो फर्जी है, मैं उसमें नहीं था और गाड़ी भी मेरी नहीं थी। मैंने गाड़ी बेच दी थी। वीडियो की सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी। मैं कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखूंगा और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।”

मनोहर लाल धाकड़ के इस बयान पर कॉमेडियन राजीव निगम ने एक्स पर पोस्ट किया है। राजीव ने लिखा है, “अरे जब तुम थे ही नहीं तो तुम केस क्यों करोगे…”

‘बॉर्डर’ फेम शर्बानी मुखर्जी के पिता रोनो मुखर्जी का निधन, काजोल और रानी मुखर्जी से था ये रिश्ता

वहीं वीडियो वायरल करने वाले 3 लोगों के बर्खास्त होने की खबर आई तो उस पर भी राजीव निगम ने तंज कसा है। वो लिखते हैं- “जिन्होंने वीडियो वायरल किया उन्हें बर्खास्त कर दिया लेकिन इन्हें नहीं, ये है बीजेपी।”

‘मुझे वो पसंद नहीं है’, जब करीना कपूर ने सलमान खान को बताया था बुरा एक्टर, खुद को कहा था शाहरुख का फैन