एक्ट्रेस विद्या बालन नए साल के पहले दिन अपना जन्मदिन भी मनाती हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में साल 2005 में कदम रखा था। फिल्म परिणीता से एक्ट्रेस को फिल्मों में काम करने का ब्रेक मिला था। हालांकि इससे पहले विद्या बालन टेलीविजन का पॉपुलर फेस बन चुकी थीं। फिर भी विद्या बालन को अपना करियर बनाने में कई मुश्किलें आईं। एक्ट्रेस ने अअपने करियर की शुरुआत टीवी शो हम पांच (Hum Panch) से की थी। 5 बहनों के कॉमेडी शो में विद्या तीसरे नंबर की बहन बन कर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना गई थीं। इस शो में विद्या सूट -सलवार और दुपट्टा पहने और मोटा नजर का चश्मा लगाए दिखती थीं। शो में एक्ट्रेस राधिका माधुर के किरदार में थीं।

लेकिन इस शो में विद्या पहले नहीं थीं, जी हां। विद्या इस शो के लिए मेकर्स की पहली पसंद थी ही नहीं। सीरियल हम पांच उस वक्त शुरू हुए एक साल बीत चुका था। इतना ही नहीं विद्या बालन और उनकी मॉम साथ में बैठ कर ये शो देखा करती थीं। ये सीरियल उस वक्त का बिग हिट बन चुका था। उस रोज राधिका माथुर के किरदार में Amita Nangia थीं।

जी टीवी की सिल्वर जुबली के मौके पर एक्ट्रेस विद्या बालन ने बताया था- मैंने उस शो को तब जॉइन किया था जब साल भर बीत चुका था। जब मैं उस शो में आई तो मेरा उन्होंने दिल से स्वागत किया था और मुझे कबूला था। उस वक्त हम सेट पर इतनी मस्ती करते थे कि हमने एक दूसरे के निक नेम तक रखे थे। लेकिन मैं आपके साथ शेयर नहीं करूंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

विद्या बालन ने आगे कहा- ‘इस बीच मैं कुछ ऐड फिल्म्स में काम करती रही। फिर मैंने हम पांच के लिए भी ऑडीशन दिया। साल 1995 में जब वह ऑनएयर हुआ तो शो हिट हो गया था। इस शो को मैं और मेरी मां हम कभी देखना नहीं भूलते थे। हम हमेशा कहा करते थे कि राधिका मेरी जैसी दिखती है। एक साल बाद मुझे एकता कपूर का कॉल आया। उन्होंने मुझसे पूछा कि अगर मैं इस शो में काम करना चाहती हूं तो? वह भी राधा के रोल के लिए। उस वक्त मेरे पैर आसमान में थे। मैं बस खुशी के मारे चिल्लाना चाहती थी। नाचना चाहती थी। मैंने फोन नीचे रखने से पहले उन्हें बड़े अदब से कहा जी श्योर। सिर्फ इतना ही कहा।’