बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी शुक्रवार (13 मई) को 35 साल की हो गईं। जन्‍मदिन के मौके पर फैंस और दोस्‍त उन्‍हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। सनी लियोनी जन्‍मदिन कैसे मनाने वाली हैं, इस बारे में तो ज्‍यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन उन्‍होंने एक ट्वीट करके अपने फैंस को तोहफा जरूर दिया है। सनी ने पति डेनियल वीबर के साथ लिप-लॉक करते हुए एक तस्‍वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्‍ट की है। इसमें उन्‍होंने लिखा है- ‘कौन कहता है कि मैं ऑन कैमरा किस नहीं करती ?!?!? Hehe’

Read Also: Birthday special: सहेली की एडवाइज ले गई पॉर्न इंडस्‍ट्री, बॉलीवुड में आज भी हैं अकेली, जानें सनी लियोनी के 25 FACTS

दरअसल, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया कि सनी लियोनी ने रागिनी एमएमएस 2 के बाद से किसी भी फिल्‍म में किसिंग सीन नहीं दिया है। इस फिल्‍म के बाद सनी ने एक पहेली लीला, कुछ-कुछ लोचा है, मस्‍तीजादे और हालिया रिलीज वन नाइट स्‍टैंड में काम किया, लेकिन अपने को-स्‍टार के साथ एक भी किस नहीं किया। इस बात को लेकर मीडिया में चर्चा थी कि कहीं सनी लियोनी ने ‘नो किसिंग’ पॉलिसी तो नहीं अपना ली है? लेकिन बर्थडे पर जो तस्‍वीर उन्‍होंने पोस्‍ट की है और उसमें जो मैसेज लिखा है, उससे उन्‍होंने काफी हद तक अपनी पॉलिसी साफ कर दी है।

Read Also: सनी लियोनी बोलीं, जब सिंगल थी तो मैं भी करती थी वन नाइट स्टैंड

पॉर्न इंडस्‍ट्री को टाटा-बाय-बाय बोलकर 2012 में मुंबई का रुख करने वाली सनी लियोनी भारत में 2011 में चर्चा में आई थीं। उस वक्‍त वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में मेहमान के तौर पर आई थी। इसी के बाद से उन्‍हें फिल्‍मों के ऑफर मिलने लगे और उन्‍होंने मुंबई का रुख कर लिया।

सनी लियोन का जन्म 13 मई, 1981 को कनाडा के सार्निया (ओंटारियो) में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। उनके पिता तिब्बत में जन्मे और दिल्ली में पले बढ़े थे। वह बाद में कनाडा में रहने लगे। 1996 में सनी का परिवार दक्षिणी कैलिफोर्निया में जाकर बस गया। उनकी मां नाहन (जिनकी 2008 में मृत्यु हो गई) हिमाचल प्रदेश के एक छोटे-से गांव सिरमौर की रहने वाली थीं।

Read Also: नर्स बनना चाहती थीं सनी लियोनी, पर कैसे बनीं Porn Star और पहुंच गईं Bollywood