हिंदी सिनेमा जगत के बेहतरीन एक्टर प्रेम चोपड़ा का आज 85वां जन्मदिन है। प्रेम चोपड़ा ने इंडियन फिल्म स्क्रीन पर विलेन बन कर दर्शकों का खूब ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रेम चोपड़ा जब फिल्मों में हीरो बनने मुंबई आए थे तब वह भी नहीं जानते थे कि वह एक दिन गजब के फिल्मी ‘विलेन’ बनकर उभरेंगे और इंडस्ट्री में छा जाएंगे। फिर एक ऐसा समय आय़ा जब अमूमन हर फिल्म में प्रेम चोपड़ा विलेन बने दिखाई देते थे और हीरो हिरोइन को अलग करते दिखते थे।
लेकिन फिल्मों में एक्टिंग करने का चांस भी उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिला। मुंबई आए तो उन्होंने कई स्टूडियोज के चक्कर काटे। मायानगरी में काम मिलना इतना आसान नहीं था। ऐसे में उन्होंने पार्ट टाइम काम करना शरू किया। प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में आने से पहले गुजारा करने के लिए एक अंग्रजी अखबार के दफ्तपर में सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में नौकरी की।
हालांकि इस पोस्ट के नियम अलग थे जो उऩके दिनचर्य से मेल नहीं खा रहे थे। इस काम में 20 दिनों तक टूर पर रहना होता था। लेकिन इसी काम ने उनकी जिंदगी बदल दी। एक रोज प्रेम चोपड़ा इस टूर पर निकले थे, तभी वहां उन्हें एक अंजान शख्स मिला जिसने उनसे पूछा कि क्या वह फिल्मों में काम करेंगे? वहीं प्रेम चोपड़ा ने हामी भर दी। ऐसे में प्रेम चोपड़ा की किस्मत उन्हें रंजीत स्टूडियो ले आई। वहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।
प्रेम चोपड़ा की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बहुत मशहूर है-जब उन्हें सेट पर एक हिरोइन ने थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, उस वक्त फिल्मों में रेप सीन को काफी दर्शाया जाता था। ऐसे में प्रेम चोपड़ा एक फिल्म में काम कर रहे थे और उस फिल्म में हिरोइन को उन्हें पीछे से पकड़ना था औऱ सीन करना था।
लेकिन हिरोइन इस सीन में सही एक्सप्रेशन नहीं दे पा रही थीं जिस वजह से बार बार इस सीन को करना पड़ रहा था। वहीं प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि वह इस सीन को प्रोफेशनली हैंडल कर रहे थे। जैसे तैसे सीन पूरा हुआ, तो अगले दिन एक्ट्रेस नाराज होकर सेट पर नहीं आई और डारेक्टर को बताया कि प्रेम चोपड़ा ने उनके हाथ सीन के दौरान इतनी जोर से पकड़े कि उन्हें निशान पड़ गए।
अगले दिन जब एक्ट्रेस सेट पर आईं तो उन्हें सीन में प्रेम चोपड़ा को थप्पड़ मारना था। सीन शुरू किया गया जिसमें हिरोइन ने प्रेम चोपड़ा को इतनी जोर का चांटा मारा कि सेट पर सन्नाटा पसर गया। प्रेम चोपड़ा ने इसकी शिकायत बाद में डायरेक्टर से की तो डायरेक्टर ने बताया कि हिरोइन ने ये सीन रखवाया था। प्रेम चोपड़ा ने इस बीच बताया था कि उन्होंने कभी भी ऐसी डिमांड नहीं की कि फिल्म में रेप सीन होना ही चाहिए तभी वह फिल्म में काम करेंगे। उन्होंने बताया था कि कई ऐसे एक्टर भी थे जो तभी फिल्म में काम करते थे जब फिल्म में हिरोइन या हीरो की बहन का रेप सीन होता था।