Mithun Chakraborty, Sridevi: दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। वहीं इनमें से एक थे बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती। जी हां, मिथुन चक्रवर्ती श्रीदेवी को बेहद चाहते थे। बॉलीवुड में डिस्को डांसर के रूप में जाने जाने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात श्रीदेवी से फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ के दौरान हुई थी। दोनों ने पहली बार इस फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर की थी।
इस जोड़ी को दर्शकों ने भी साथ में काफी पसंद किया क्योंकि दोनों एक्टर्स की कैमेस्ट्री कमाल की थी। इसी बीच श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर की खबरें भी आने लगीं। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में तो मिथुन ने ये बात तक कबूल कर ली थी कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इसके बाद तो मिथुन की पर्सनल लाइफ में काफी उथल पुथल की खबरें भी सामने आई थीं। मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने भी एक इंटरव्यू में दोनों की शादी को लेकर बात की थी।
हालांकि मिथुन औऱ श्रीदेवी का रिश्ता ज्याद देर तक टिक नहीं पाया। खबरें थीं कि मिथुन की पत्नी योगिता ने मिथुन को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने श्रीदेवी से कोई भी रिश्ता रखा तो वह आत्महत्या कर लेंगी। बताते चलें कि मिथुन औऱ योगिता के तीन बेटे औऱ एक बेटी हैं।
ज्ञात हो मिथुन चक्रवर्ती का आज 69वां जन्मदिन है। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक चले जाने पर दुख व्यक्त किया है और बर्थडे न माने का फैसला लिया है। बताते चलें, मिथुन चक्रवर्ती का भी सुशांत की तरह की इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। अपनी मेहनत से मिथुन बॉलीवुड के सुपरस्टार बने। मिथुन नक्सली विचारधारा से आते थे। लेकिन उनके परिवार ने उन्हें नक्सलवाद से दूर भेज दिया था, तब मिथुन मायानगरी आ पहुंचे थे।