Gulshan Grover Birthday: बॉलीवुड में ‘बैडमैन’ डायलॉग के लिए पॉपुलर गुलशन ग्रोवर का आज 65वां जन्मदिन है। गुलशन ग्रोवर ने इंडस्ट्री में खतरनाक विलेन के गेटअप में अपनी खास पहचान बनाई और आज भी दर्शकों के जहन में उनकी वह छवि यादगार है। अपने करियर में करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके गुलशन ग्रोवर ने बहुत मेहनत और स्ट्रगल के बाद ये मुकाम हासिल किया है कि आज बी टाउन में उनकी एक अलग पहचान है।

गुलशन के पास नाम है पैसा दौलत शौहरत सब है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गुलशन के पास सिवाय गरीबी के और कुछ नहीं था। तब उनके हालात इतने खराब थे कि वह घर घर जाकर बर्तन बेचा करते थे। जी हां, गुलशन को ये काम करना पड़ता था अपनी स्कूल फीस जुटाने के लिए।

गुलशन का दोपहर का स्कूल हुआ करता था। ऐसे में वह सुबह का फायदा उठा कर अलग काम किया करते थे। वह अपने बैग में स्कूल यूनिफॉर्म पहले ही रख लिया करते थे। गुलशन सुबह के वक्त अपने घर से काफी दूरी पर बनी कोठियों पर जाकर बर्तन और कपड़े धोने का डिटर्जेंट बेचा करते थे। ऐसे हालातों में भी गुलशन ग्रोवर ने हार नहीं मानी और वह मेहनत करके कॉलेज भी गए। इसके बाद उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया।

गुलशन ग्रोवर ने सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि और भी कई अलग अलग भाषाओं में काम किया है। इसके अलावा विदेशी भाषाओं में भी गुलशन कुमार ने फिल्मों में काम किया। हॉलीवुड से लेकर जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, पोलिश, कनेडियन, ईरानी , ब्रिटिश, नेपाली और मलेशियन फिल्म में भी गुलशन ने बिना रुके और थके काम किया।

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक्टर का आलीशान घर है। तो वहीं उनके पास मिनी कूपर हार्डटॉप कार भी है जिसकी कीमत 22 हजार डॉलर है। तो वहीं गुलशन ग्रॅोवर के पास ऑडी आरएसक्यू 3 भी है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है।