सिनेमा जगत के मशहूर विलेन के रुप में जाने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने हिंदी तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली समेत 11 अलग-अलग भाषाओं की लगभग 100 फिल्मों में काम किया है।और इन फिल्मों में वह अक्सर विलेन बनकर ही लोगों के बीच खौफ पैदा करते नजर आए हैं। थियेटर की दुनिया से छोटे-बड़े पर्दे पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाने वाले आशीष 19 जून 1962 में पैदा हुए हैं।

आशीष विद्यार्थी ने 1942: अ लव स्टोरी, बर्फी, बाजी, सरदार, बिच्छू, सरदार, द्रोखल, नाजायज जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया। लेकिन उनकी फिल्मों की खास बात रही कि वह बॉलीवुड के ऐसे एक्टर बन गए जो फिल्मों में सबसे ज्यादा बार मरा हो। आइए आपको अभिनेता के 60वें जन्मदिन पर उनसे से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताते हैं।

182 बार फिल्मों में की मरने की एक्टिंग: आशीष फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते हैं और जैसा की बॉलीवुड फिल्मों में होता आ रहा है कि आखिर में हीरो की जीत होती है और विलेन की मौत। यही हाल आशीष के साथ भी होता है। विलेन बनने की वजह से फिल्मों में आशीष की मौत भी पक्की होती है। अब तक उन्हें फिल्मों में 182 बार मौत मिल चुकी है।

जब सच में हुआ मौत से सामना: फिल्में में मौत का सीन शूट करने वाले आशीष का एक बार सच में शूटिंग के दौरान मौत से सामना हो गया था। हुआ यूं था कि अभिनेता को शूटिंग के दौरान पानी में उतरना था। लेकिन आशीष को गहराई का अंदाजा नहीं था और वह गहरे पानी में चले गए। वहां मौजूद लोगों को लगा कि वह डूबने का सीन कर रहे हैं। फिल्म के क्रू मेंबर्स ने इसीलिए ध्यान नहीं दिया, लेकिन वहां मौजूद एक पुलिसवाले को शक हुआ। वह पानी में कूद गया और आशीष को बचाकर ले आया। ये देख फिल्म से जुड़े लोगों के होश उड़ गए। जिसे वो एक्टिंग समझ रहे थे वह तो सचमुच में डूब रहे थे।

मोटीवेशनल स्पीकर भी हैं एक्टर: आशीष विद्यार्थी एक एक्टर होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वे लगातार सेशन लेते हैं और लोगों को मोटिवेट करते हैं। वे अपने नाम से वेबसाइट चलाते हैं इसमें उनके कई स्पीच उपलब्ध हैं। बता दें आशीष ने अपने रंग की वजह से कई बार अजीबो-गरीब हालात का सामना करना पड़ा है। लेकिन अभिनेता ने हिम्मत नहीं हारी और अपने इसी रंग रुप को हथियार बना लिया।

आशीष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस राजोशी बरुआ से शादी की है। राजोशी दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी हैं। राजोशी टीवी सीरियल ‘सुहानी सी एक लड़की’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो सती, डायमंड रिंग और गुरुदक्षिणा जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।