शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट रही थी। फिल्म धड़कन में भी इन दिनों की जोड़ी को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन इस फिल्म के बाद से ही अक्षय और शिल्पा की राहें अलग हो गई थीं। फिल्म ‘धड़कन’ के बाद अक्षय कुमार और शिल्पा ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। इसके पीछे का कारण रहा अक्षय और शिल्पा के बीच मनमुटाव और बढ़ती दूरियां।
उस जमाने में अक्षय और शिल्पा शेट्टी के अफेयर के चर्चे जोरों पर थे। अक्षय कुमार उस वक्त बॉलीवुड के ‘प्ले बॉय’ कहे जाते थे। ऐसे में फिल्म धड़कन की मेकिंग के बाद से ही शिल्पा ने अक्षय कुमार को लेकर (कथित तौर पर) खुलासा किया था कि उन्होंने शिल्पा के साथ बेवफाई की है। ऐसे में एक्ट्रेस का दिल बुरी तरह से टूट गया था।
अक्षय जब शल्पा के साथ थे तब कुछ वक्त बाद उनकी मुलाकात ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ फिल्म के सेट पर हुई थी। अक्षय ट्विंकल से इतने इंप्रेस थे कि उन्होंने झट से राजेश खन्ना की बेटी के आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया था। कुछ वक्त के बाद जब दोनों ने शादी रचा ली। तब इस बारे में शिल्पा को खबर हुई थी कि अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से ब्याह कर लिया है। इस खबर के बाद शिल्पा बुरी तरह से टूट गई थीं।
इसके कुछ वक्त बाद शिल्पा ने अपने और अक्षय के ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा ने तब कहा था- ‘जब मैं अक्षय से मिली थी तो मुझे लगा था कि वह मेरी दुनिया है। अगर ये रिश्ता खत्म हो गया तो मैं भी खत्म हो जाऊंगी। लेकिन आज ये रिश्ता नहीं है। मुझे आज सुकून मिलता है कि वह रिश्ता अब नहीं है। जो पास नहीं रहता और नजरों से दूर हो जाता है वह फिर अपने आप ही दूर हो जाता है।’ अक्षय कुमार औऱ ट्विंकल खन्ना ने सरेआम की थी ऐसी हरकत, पब्लिक इवेंट में हो गई थी किरकिरी!
एक्ट्रेस ने आगे कहा था- ‘जब आप किसी से सच्चे दिल से प्यार करते हो तो आप ये सब नहीं सोचते कि कोई आपका फायदा उठा रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अक्षय मेरे साथ टू टाइमिंग करेंगे।’ ‘एक्ट्रेस ने ट्विंकल खन्ना को लेकर कहा था- ‘ट्विंकल से मुझे कोई शिकायत नहीं है। इन सब में उसकी कोई गलती नहीं है। अगर मेरा ही बॉयफ्रेंड मुझपर चीट करे तो इसमें दूसरी महिला की क्या गलती। अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और जब उनकी जिंदगी में कोई और आ गया तो उन्होंंने मुझे छोड़ दिया। ‘ अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल को लेकर राजेश खन्ना के सामने कह दी थी ये बात