नवविवाहित अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने करीबी मित्र सलमान खान द्वारा 10 करोड़ रूपए का घर भेंट में देने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। बिपाशा ने हाल ही में अपने ‘अलोन’ के सह-कलाकार करन सिंह ग्रोवर के साथ शादी की है।
बिपाशा ने ट्विटर पर इस अफवाह को खारिज करते हुए लिखा, ‘अभी तक मैंने जितनी भी बेकार खबरें सुनी हैं यह उनमें से सबसे बड़ी है। मैं ऐसी भेंट किसी से भी क्यों लूंगी?’
This is the biggest hogwash that I have ever read. Why would I take a gift like this ever from anyone?!??😡 https://t.co/Et1ccoNeUE
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) June 16, 2016
बिपाशा बसु ने शेयर किया अपना Wedding Album, देखिए
बिपाशा ने इस खबर का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए यह लिखा। बिपाशा और करन 2014 में ‘अलोन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। मुंबई में 30 अप्रेल को आयोजित किए गए एक निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। बिपाशा और करन ने शादी के बाद एक भव्य पार्टी भी दी थी, जिसमें सलमान, बच्चन परिवार, शाहरूख खान जैसे तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की थी।
B’town Marriage: तीसरी बार करण और पहली बार बिपाशा शादी के बंधन में बंधे, मौजूद रहे डिनो मोरिया