Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं, उन्होंने साल कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई, लेकिन उनकी ये राह बिल्कुल भी आसान नहीं रही। एक सांवली-सलोनी लड़की, जिसकी परवरिश दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर में हुई, उसके लिए मुंबई में अपने पैर जमाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने अपने समय में बोल्ड अभिनेत्री का टैग अपने नाम किया और ये समय वो था, जब बहुत कम हीरोइन फिल्मों में बोल्ड होने की हिम्मत जुटा पाती थीं।

हालांकि, बाद में बिपाशा ने लोगों का नजरिया बदल दिया। एक्ट्रेस और उनके काम की चर्चा हर तरफ होने लगी थी। एक बार एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड अंदाज और किसिंग सीन को लेकर बात की थी। उस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वह फिल्मों में किसिंग सीन करती थीं। बता दें कि बिपाशा बसु आज यानी 7 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनसे जुड़ा ये किस्सा।

OTT Adda: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा ये हफ्ता, ‘ब्लैक वारंट’ से लेकर ‘साबरमती रिपोर्ट’ तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

बोल्ड मूवीज को लेकर क्या बोलीं बिपाशा

बिपाशा बसु ने शो ‘आप की अदालत’ में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की थीं। जब उनसे पूछा गया कि जो गाने आप गाती हैं, जिस तरह की एक्टिंग आप करती हैं, जिस तरह के डायलॉग आप बोलती हैं, उनसे नौजवान बिगड़ते हैं। इसके बाद उनकी मूवी ‘जिस्म’ का जिक्र हुआ। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि देखिए वो मैं नहीं हूं, वो बस एक किरदार है।

इस फिल्म के लिए मैं खुद भट्ट साहब और पूजा के पास गई थी कि मुझे ये फिल्म करनी है और आप मुझे इस मूवी में लें, क्योंकि उस समय ये माना जाता था कि एक्ट्रेसेस इतनी बोल्ड नहीं हो सकती और उस समय मेरी राय अलग थी। वो करैक्टर अलग था, वो कोई सीधी साधी लड़की नहीं थी, तो मुझे लगा कि इस इमेज को थोड़ा बदलना चाहिए।

किसिंग सीन को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस

इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि ‘जिस्म’ में आपका  किसिंग सीन है, इसके बाद ‘राज 3’ में सबसे लंबा किसिंग सीन है आपका इमरान के साथ। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि देखिए मैंने हमेशा कहा है कि किसिंग ऑनस्क्रीन एक बहुत ही टफ चीज होती है, क्योंकि वो बहुत ही इंटीमेट मोमेंट होता है। ‘जिस्म’ में मैंने ज्यादा सोचा नहीं था, क्योंकि वो तब मेरा बॉयफ्रेंड था, तो मुझे कोई झिझक ही नहीं थी, लेकिन जब मैंने पर्दे पर देखा तो लगा की ये क्या हो रहा है।

बिपाशा ने कहा, ”इसके बाद एक और ऑनस्क्रीन किस थी रणबीर के साथ मैंने बहुत कोशिश की थी कि ये कैंसिल हो जाए, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने मेरी को बात नहीं सुनी और वह बहुत ही ऑक्वर्ड मूमेंट था, लेकिन स्क्रीन पर वह सीन अच्छा रहा। जब इमरान हाशमी की बात आई तो मैंने सोचा ये… इसका नाम है सीरियल किसर, अगर मैं भट्ट साहब को जाकर बोलूंगी कि मैं किस नहीं कर सकती, इसे हटा दीजिए, लोग तो मुझे मारेंगे पकड़कर, तो मैं दर्शकों को निराश नहीं करना चाहती थी। ये पहली बार था, जब मैंने मेकर्स मना नहीं किया कि इसे हटा दो।”

इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि माधवन के साथ भी किस सीन करने में काफी प्रॉब्लम हुई थी। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत छोटा सीन था, लेकिन उसे करने में भी बहुत प्रॉब्लम हुई थी, क्योंकि वो मेरा दोस्त था और जब आप अचानक दोस्त को किस करते हो, तो उस दिन मैंने थोड़ी सी शैम्पेन पी थी। वैसे मैं पीती नहीं हूं, मुझे अल्कोहल पसंद नहीं है। इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि माधवन ने उस समय प्याज खाया था।

CineGram: ‘पहले मिला होता तो शादी कर लेती…’, गोविंदा की दुल्हन बनना चाहती थीं रवीना टंडन, वाइफ सुनीता बोलीं- ‘ले जा फिर…’