PM Narendra Modi Box Office Collection Prediction Day 1: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में मोदी के जीवन का संघर्ष दिखाया गया है। पीएम मोदी पर बेस्ड इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय उनकी भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर मोदी फैन्स वैसे ही काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई कर सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म पहले दिन करीब 2 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती है।

ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक विवेक ओबेरॉय की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपए कमा सकती है। माना तो ये भी जा रहा है कि फिल्म रिलीज में डिले होने की वजह से ‘PM Narendra Modi’ को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जौहर के मुताबिक विवेक बेहद अच्छे एक्टर हैं, ऐसे में ओमंग कुमार के साथ उनकी ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है। मोदी सपोर्टस इस फिल्म को खूब सराहेंगे। तो वहीं आम जनता को भी फिल्म काफी पसंद आ सकती है। बता दें, पहले ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी। लेकिन इस फिल्म को शिफ्ट कर 11 अप्रैल को फिल्म की रिलीज डेट तय की गई। लेकिन लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर इस फिल्म की रिलीज डेट को फिर आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद फिल्म अब जाकर पीएम मोदी की बायोपिक बड़े पर्दे पर रिलीज की जा रही है।

बता दें फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अलावा, सुरेश ओबेरॉय, जरीना वहाब, मनोज जोशी, और दर्शन कुमार भी हैं। फिल्म में मोदी की मां का किरदार- जरीना वहाब ने निभाया है। शाह के किरदार में मनोज जोशी और टीवी पत्रकार की भूमिका में दर्शन कुमार हैं। सभी ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)