अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने आज राधिका मर्चेंट संग सगाई कर ली है। यह सगाई अंबानी निवास एंटीलिया में हुई। गुजराती हिंदू परिवार में सगाई में गोड़ धना की रस्म होती है। गोड़ धना का मतलब गुड़ और धनिया से होता है। इस दौरान दूल्हे के घर पर शादी से पहले एक कार्यक्रम होता है। जहां दुल्हन का परिवार घर पर उपहार और मिठाी लेकर आता है और लड़का-लड़की एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं।

यह रस्म आज धूम-धाम से अंबानी परिवार के घर पर हुई। सगाई में राधिका ने गोल्डन लहंगा पहना था। वहीं अनंत अंबानी नीले रंग की शेरवानी में दिखे।

जानकारी के लिए बता दें नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है और रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े रहे हैं। अनंत रिलायंस के रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल हैं। फिलहाल वो आरआईएल के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व करते हैं।

वहीं राधिका की बात करें तो शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक किया है और एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्य करती हैं। यह उनके पिता की कंपनी है।

सगाई से पहले राधिका की मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं, जिसमें एक्ट्रेस ने गुलाबी लहंगा पहना था। राधिका आलिया भट्ट के गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर डांस करती भी दिखी थीं

आपको बता दें, राधिका ट्रेंड डांसर हैं। राधिका ने भरतनाट्यम सीखा है।

राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं, राधिका की बहन का नाम अंजलि मर्चेंट और मां का नाम शैला मर्चेंट है। राधिका को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है।

यहां जानिए राधिका मर्चेंट कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।