Bigg Boss:  जब-जब बिग बॉस रिएलिटी शो टीवी पर आता है तो टीआरपी के सारे रिकॉर्ड टूटने लगते हैं। टीवी पर एक्स्ट्रा मसाले के साथ दर्शकों के सामने परोसे जाने वाले इस शो में दम ही इतना होता है। बिग बॉस सीजन 6 भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। ये वही सीजन था जिसमें उर्वशी ढोलकिया विनर रही थीं। इस शो में इमाम सिद्दीकी नाम का एक कंटेस्टेंट भी था, जिसकी एक बार बिग बॉस के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान से तीखी बहस छिड़ गई थी। इस बहस के दौरान सलमान खान बहुत ज्यादा गुस्से में आ गए थे।

बिग बॉस के इस सीजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।बिग बॉस शो के फैंस के बीच खूब शेयर किए जा रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सलमान खान और इमाम सिद्दीकी आपस में भिड़ते हैं। धीमी शुरू हुई बात कब तेज बहस बन जाती है इसका अंदाजा सलमान खान के गुस्से से होता है।

वीडियो में इमाम अपने काम का बखान करते हुए शाहरुख खान का नाम ले लेते हैं। शाहरुख के साथ साथ वह प्रीति जिंटा का नाम लेते हुए कहते हैं कि इमाम ने ही प्रीति जिंटा और शाहरुख खान को अलग अलग ऐड में कास्ट किया था। इमाम बताते हैं कि प्रीति को उन्होंने लिरिल के ऐड में कास्ट किया था। बस ये सुनते ही सलमान खान भड़क जाते हैं। सलमान जब इमाम को जवाब देते हैं तो इमाम सलमान को कह देते हैं – ‘सलमान भाई टाइम आउट…टाइम आउट’। इसके बाद तो सलमान खान का गुस्सा 7वें आसमान पर होता है।

सलमान खान कहते हैं- ‘हद में रहो इमाम मेरे साथ  टाइम आउट क्या है, किससे बात कर रहे हो तुम।’ सलमान खान आगे कहते हैं – ‘आप बिग बॉस के घर में बैठे हैं ऐसे नाम मत फेंको। शाहरुख खान को शाहरुख खान ऊपर वाले ने बनाया है। फैंस ने बनाया है शाहरुख खान को। उसकी मेहनत ने उसे बनाया है। सेम प्रीति के साथ भी है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)