Bigg Boss 19 Updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है। शो का पहला वीकेंड का वार एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहा। वहीं, रविवार को स्ट्रीम हुआ एपिसोड और भी खास रहा। इसमें पोल ले बोल जैसे टास्क हुए, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने खूब मजाक मस्ती की। रविवार को सलमान खान के शो से पहला एलिमिनेशन होने वाला था। लेकिन, सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने के लिए मिला। पहले हफ्ते एलिमिनेशन नहीं हुआ और 5 कंटेस्टेंट्स पर तलवार लटकी हुई है। नॉमिनेशन की बात करें तो पहले हफ्ते मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक पर एविक्शन की तलवार लटकी हुई है। देखना होगा कि अगले हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है।
OTT Release In September 2025: फिल्म-सीरीज लवर्स के लिए सितंबर का महीना होगा बेहद खास, ‘मालिक’ से ‘सैयारा’ तक रिलीज होंगी ये मूवी और शो
Hema Malini Net Worth: हेमा मालिनी ने मुंबई में 12.50 करोड़ के बेचे दो आलीशान अपार्टमेंट, जानिए कितनी है ‘ड्रीम गर्ल’ की नेट वर्थ
2 घंटे 21 मिनट की ये साउथ फिल्म देती है ‘दृश्यम’ को मात, एक्शन-थ्रिलर की है ‘बाप’, नहीं देखी तो होगा पछतावा | OTT Adda
Bigg Boss 19: 15 किलो वेट कम किया, बेसन दही घिसा, जब बॉयफ्रेंड के ब्रेकअप से टूट गई थीं तान्या मित्तल- मेरा सबसे बड़ा बदला
जब संजय दत्त ने इस वजह से तोड़ दिया था ताज होटल का दरवाजा, सुनील शेट्टी ने कपिल शर्मा के शो में सुनाया किस्सा
‘मेरे बोनट पर जोर से मार रहा था’, सुमोना चक्रवर्ती की कार पर मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों ने किया हमला, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
Bigg Boss 19: ‘तेरा घर नहीं है’, सलमान खान के शो में भिड़े अमाल मलिक और अभिषेक बजाज, गाली-गलौज तक पहुंची बात
‘मर्द की जिंदगी में 3-4…’, हीरोइनों संग गोविंदा को रोमांस करता देख सुनीता आहूजा को होती थी जलन
Bigg Boss 19 Promo: ‘बिग बॉस 19’ में तांडव, फिर बिलख पड़ीं नीलम गिरी, फरहाना ने बसीर पर फेंकी घर की चीजें
‘गले लगाते हैं गाल खींचते हैं…’, पवन सिंह पर अंजलि राघव के आरोपों पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस, ट्रोल्स को भी दिया जवाब
‘ज्यादातर मुसलमान खाते हैं क्योंकि…’, सलमान के पिता ने आज तक नहीं खाया ‘बीफ’, खुद बताई खास वजह
Param Sundari BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘परम सुंदरी’ का जादू, पहले वीकेंड पर तोड़े 8 फिल्मों के रिकॉर्ड
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ के घर में मचा बवाल, कुनिका सदानंद को कैप्टेंसी के पद से हटाया
Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका सदानंद को कैप्टेंसी के पद से घरवालों ने हटाया
‘बिग बॉस 19’ का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें घरवाले पहली कैप्टन बनीं कुनिका सदानंद के खिलाफ वोट करते दिख रहे हैं। घरवालों ने उन्हें कैप्टेंसी के लिए अस्वीकार कर दिया है साथ ही उन्हें इम्यूनिटी पावर को लेकर भी कहा गया कि नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे में आज देखना होगा कि घर में और क्या बवाल मचने वाला है।
Bigg Boss 19 LIVE: 5 कंटेस्टेंट पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
‘बिग बॉस 19’ में पहले हफ्ते में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ। ऐसे में अगले हफ्ते के लिए 5 कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। नॉमिनेशन की बात करें तो पहले हफ्ते मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक पर एविक्शन की तलवार लटकी हुई है। देखना होगा कि अगले हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है।
Bigg Boss 19 LIVE: पहले हफ्ते नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है। शो का पहला वीकेंड का वार एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहा। वहीं, रविवार को स्ट्रीम हुआ एपिसोड और भी खास रहा। इसमें पोल ले बोल जैसे टास्क हुए, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने खूब मजाक मस्ती की। रविवार को सलमान खान के शो से पहला एलिमिनेशन होने वाला था। लेकिन, सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने के लिए मिला। पहले हफ्ते एलिमिनेशन नहीं हुआ।
