Bigg Boss 19 Updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है और तीसरे हफ्ते के पहले दिन शो में काफी कुछ बवाल देखने को मिला। एक तरफ जहां वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन शहबाज ने घर में माहौल बना दिया है। वहीं, दूसरी तरफ नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला, जिसमें अभिषेक बजाज की वजह से अवेज और नगमा शो से सीधे-सीधे नॉमिनेट हो गए और इसी टास्क में कुनिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल पर पर्सनल अटैक करते हुए नजर आईं।
इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने फरहाना को लताड़ लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। दरअसल, इस टास्क के दौरान उन्होंने अशनूर से कुछ ऐसा कह दिया, जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया। वहीं, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘बागी 4’ मंडे टेस्ट में फेल हुई या पास चलिए जानते हैं। ‘बिग बॉस 19’ और मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए बने रहे यहां।
मनीषा कोईराला ने किया नेपाल के Gen Z का सपोर्ट, खून से सने जूते की फोटो शेयर कर लिखा- आज का दिन काला है
करिश्मा कपूर के बच्चों ने संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति में मांगा हिस्सा, कोर्ट पहुंचा मामला
Navratri 2025: ‘स्वर्ग से चलली महारानी’ – नवरात्रि से पहले छाया अंकुश राजा का भोजपुरी देवी गीत
Navratri 2025 Songs: ‘चुनरिया लेले अईहा’- खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गीत के साथ करिए देवी मां का में स्वागत, व्यूज 290 मिलियन के पार
‘मुझे बोलने पर मजबूर मत करो’, ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट पर भड़कीं हिना खान, बोलीं- खुद को फिल्म एक्टर…
‘वे रूढ़िवादी मुसलमान हैं’, अभिनव कश्यप का दावा: ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने में सलमान खान को थी मलाइका अरोड़ा के पहनावे से दिक्कत
2500 करोड़ का मालिक है बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, फिल्म-प्रोडक्शन हाउस समेत जानिए कहां-कहां से होती है कमाई
LIVE: अक्षय ने बर्थडे पर किया पोस्ट
अक्षय कुमार आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में खिलाड़ी कुमार ने लिखा, “सभी को सुप्रभात। 58 साल की मेहनत, 34 साल इस इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और अभी भी जारी हैं। उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर कभी विश्वास किया, जिन्होंने टिकट खरीदे, जिन्होंने मुझे साइन किया, मुझे प्रोड्यूस किया, मुझे निर्देशित किया और मेरा मार्गदर्शन किया, यह मेरी यात्रा जितनी ही आपकी भी है। मैं यहां बस आपके हर नेक काम, बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए हमेशा के लिए ‘धन्यवाद’ कहने आया हूं। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं, मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक समर्पण है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं। प्यार और प्रार्थनाएं, आपका अक्षय, जय महाकाल।”
Box Office Report: मंडे टेस्ट में फेल हुईं टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ की हालत भी खस्ता
Box Office Report: मंडे टेस्ट में फेल हुईं टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ की हालत भी खस्ता
LIVE: कुनिका ने किया पर्सनल अटैक
टास्क में जब तान्या और गौरव की बारी आती है, तो कुनिका, तान्या के पास जाती हैं और उन्हें काफी कुछ सुना कर आती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मां और उनकी परवरिश पर सवाल करते हुए कई पर्सनल अटैक करती हैं। इसके बाद तान्या अपना टास्क खत्म करती हैं और वहां से उठते ही रोने लग जाती हैं।
LIVE: अभिषेक की गलती से नॉमिनेट अवेज और नगमा
शो में नॉमिनेशन टास्क की अनाउंसमेंट होती है, जिसमें दो लोगों को 19 मिनट के समय का हिसाब रखना होती है। शो में कंटेस्टेंट जोड़ी में जाते हैं और बाकि घरवालों को उन्हें डिस्ट्रक्ट करना होता है। ऐसे में जब अवेज और नगमा की बारी आती है, तो अभिषेक, नगमा को डिस्ट्रक्ट करने की बजाय उनका साथ देते हैं और रूम लॉक कर देते हैं, जिसके बाद उनकी इस हरकत से नगमा और अवेज सीधे नॉमिनेट हो जाते हैं।