Bigg Boss 19 Updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए लगभग दो हफ्ते होने वाले हैं और इन दो वीक में इस शो में काफी उथल-पुथल देखने को मिल चुकी है। एक तरफ शो में जहां कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती देखने के को मिल रही है, वहीं कुछ के बीच रिश्ते खराब भी हो रहे हैं। अब हाल ही में शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने शो में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है।
तान्या मित्तल ने बताया है कि उनके दो बॉयफ्रेंड रहे और दोनों से ही उन्हें धोखा मिला। इसके अलावा जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए भी एक हफ्ता हो गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि एक वीक में इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ और मनोरंजन जगत से जुड़ी बाकी की हर छोटी बड़ी खबरें पढ़ें यहां।
'परिवार को विवाद से दूर रखें', तान्या मित्तल की फैमिली ने जारी किया स्टेटमेंट, 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट को लेकर कही ये बात
सितंबर के पहले हफ्ते में नहीं होगी बिल्कुल भी बोरियत, 'मालिक' से 'राइज एंड फॉल' तक ओटीटी पर रिलीज हुईं ये सीरीज और फिल्में
Teachers Day 2025: 'सुपर 30' से 'सितारे जमीन पर' तक, टीचर्स पर बनी इन फिल्मों ने दर्शकों पर छोड़ी अमिट छाप
LIVE: 'परम सुंदरी' का कुल कलेक्शन
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और इस एक वीक में इस मूवी ने 35 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने गुरुवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया और अब इसका कुल बिजनेस 39.85 करोड़ का हो गया है।
LIVE: 'परम सुंदरी' का कुल कलेक्शन
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और इस एक वीक में इस मूवी ने 35 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने गुरुवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया और अब इसका कुल बिजनेस 39.85 करोड़ का हो गया है।
LIVE: तान्या मित्तल को मिला दो बार धोखा
'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल ने खुलासा किया कि उन्हें प्यार में हमेशा धोखा मिला है। उनके दो बॉयफ्रेंड रहे और दोनों ने ही उन्हें दर्द दिया। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने रिश्तों में अपना सब कुछ दिया, लेकिन उनके पार्टनर ने उनके साथ धोखा ही किया।