Bigg Boss 19 Updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद आपस में बहस करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों आपस में बात कर रही होती हैं लेकिन, उनकी बात धीरे-धीरे बहस में बदल जाती है। इसकी वजह है कि कुनिका ने तान्या को घासलेट कर दिया था।
सलमान खान के शो ‘बिग ब़ॉस 19’ में काफी कुछ देखने के लिए मिल रहा है। इसमें हर दिन एक नया अपडेट और ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। वहीं, घर में कंटेस्टेंट्स के आपसी मतभेद भी बने हुए हैं। इन सबके बीच कुनिका सदानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने अपने लिव इन पार्टनर के बारे में बात की और बताया कि जिस शख्स के साथ वो प्यार में थीं उसी शख्स ने उनके सामने किसी दूसरी औरत से रिश्ता बना लिया था। उन्होंने बताया कि 27 साल तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था।
इसके साथ ही आवेज दरबार और नगमा ने ‘बिग बॉस 19’ के लिए बड़ा बलिदान दिया है, जिसका खुलासा आवेज के पिता इस्माइल दरबार ने किया है। उन्होंने वायरल टेलीविजन से बात करते हुए बताया कि दोनों परिवार ने उन्हें स्वीकार किया और उनकी शादी दिसंबर में होने वाली थी। 26 दिसंबर उनकी शादी की डेट फिक्स की गई थी। लेकिन, कपल ने बिग बॉस के लिए अपनी शादी को होल्ड कर दिया। आवेज के पिता ने दुआ की कि दोनों लड़कर वापस ना आएं।
सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन का तगड़ा धमाका – IMDb पर 8.4 रेटिंग वाली ये फिल्म ट्विस्ट से भरपूर
The Bengal Files: 5 देशों में स्थगित हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म, एडवांस बुकिंग का भी बुरा हाल
LIVE: तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच तनातनी
'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद आपस में बहस करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों आपस में बात कर रही होती हैं लेकिन, उनकी बात धीरे-धीरे बहस में बदल जाती है। इसकी वजह है कि कुनिका ने तान्या को घासलेट कर दिया था। देखिए वीडियो...
क्या कीकू शारदा छोड़ रहे हैं 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'? अर्चना पूरन सिंह ने दिया जवाब
'सोलर प्लांट, बड़े गार्डन और लिफ्ट्स', तान्या मित्तल का दावा- जीती हैं ऐश्वर्या राय से भी लग्जरी लाइफ
BB19: 'मौके देकर थक चुकी हूं', शादीशुदा हैं नीलम गिरी, बोलीं- 'मुझे स्वाभिमानी लड़के पसंद हैं', निरहुआ के भाई संग जुड़ चुका नाम
LIVE: 'बिग बॉस 19' में नीलम गिरी ने लगाया भोजपुरी का तड़का
'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड काफी मजेदार रहा। भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी को भोजपुरी का तड़का लगाते हुए देखा गया। अभिनेत्री ने शिल्पी राज के भोजपुरी गाने 'पातर-पातर पिया गोदी में लागेला खेलावना...' पर शानदार ठुमके लगाए, जिस पर घर के सदस्य भी झूमने पर मजबूर हो गए। वहीं, एक परफॉर्मेंस की एक वीडियो क्लिप एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पेज से भी शेयर की गई, जिस पर अरविंद अकेला कल्लू, क्वीन शालिनी जैसे भोजपुरी कलाकारों ने प्रतिक्रिया दी है। देखिए वीडियो...
Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद का खुलासा, लिव इन पार्टनर से मिला था धोखा, 27 साल तक छुपाकर रखा था रिश्ता
LIVE: 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी का नया टास्क, मचा बवाल
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी का नया टास्क देते हैं, जिसके बाद घरवालों के बीच बवाल खड़ा हो जाता है। देखिए प्रोमो...
LIVE: ‘बिग बॉस 19’ के लिए आवेज-नगमा ने दिया बड़ा बलिदान
आवेज दरबार और नगमा ने ‘बिग बॉस 19’ के लिए बड़ा बलिदान दिया है, जिसका खुलासा आवेज के पिता इस्माइल दरबार ने किया है। उन्होंने वायरल टेलीविजन से बात करते हुए बताया कि दोनों परिवार ने उन्हें स्वीकार किया और उनकी शादी दिसंबर में होने वाली थी। 26 दिसंबर उनकी शादी की डेट फिक्स की गई थी। लेकिन, कपल ने बिग बॉस के लिए अपनी शादी को होल्ड कर दिया। आवेज के पिता ने दुआ की कि दोनों लड़कर वापस ना आएं।
LIVE Updates: रिलेशनशिप पर बोलीं कुनिका सदानंद
सलमान खान के शो ‘बिग ब़ॉस 19’ में काफी कुछ देखने के लिए मिल रहा है। इसमें हर दिन एक नया अपडेट और ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। वहीं, घर में कंटेस्टेंट्स के आपसी मतभेद भी बने हुए हैं। इन सबके बीच कुनिका सदानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने अपने लिव इन पार्टनर के बारे में बात की और बताया कि जिस शख्स के साथ वो प्यार में थीं उसी शख्स ने उनके सामने किसी दूसरी औरत से रिश्ता बना लिया था। उन्होंने बताया कि 27 साल तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था।