Bigg Boss 19 Updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अलीबाग के थल गांव में एक कृषि भूमि सौदे के कारण कानूनी मुसीबत में पड़ गई हैं। एक समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्चीज अभिनेत्री ने उचित अनुमति और कागजी कार्रवाई किए बिना, सरकार द्वारा किसानों को आवंटित भूमि खरीदी थी, जिसकी अब जांच होगी।

फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पहले हफ्ते कोई कंटेस्टेंट्स बाहर नहीं हुआ, लेकिन आने वाला वीक दर्शकों के लिए और भी मजेदार होने वाला है, क्योंकि दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही अभी तक कई कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ा झगड़ा देखने को मिल चुका है। हाल ही के एक एपिसोड में जीशान कादरी और तान्या मित्तल के बीच जमकर बहस हुई। वहीं, कुनिका सदानंद ने कैप्टेंसी के पद से इस्तीफा दे दिया। अब सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में ‘बिग बॉस’ और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।

Live Updates
21:48 (IST) 2 Sep 2025

‘सुष्मिता सेन ने अपना क्राउन मुझे दे दिया’, खुद को ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत मानती हैं तान्या मित्तल? करोड़ों के बिजनेस की हैं मालकिन

तान्या मित्तल ने बिग बॉस में खुद के बारे में जो भी बताया है, उसके लिए घरवाले उनका मजाक बना रहे हैं। तान्या का कहना है कि उनके घर में किचन के अंदर भी लिफ्ट है और उनके नौकरों के लिए भी एक अलग बिल्डिंग बनी हुई है। …यहां पढ़ें
21:48 (IST) 2 Sep 2025

Bigg Boss 19: ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना की फीस का खुलासा, हर हफ्ते के लिए चार्ज कर रहे लाखों रुपये

बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना की भारी भरकम फीस के अलावा उनसे वादा किया गया है कि ‘बिग बॉस’ में उनका सफर खत्म होने के बाद गौरव को स्टार या कलर्स के साथ एक शो दिया जाएगा। …और पढ़ें
17:12 (IST) 2 Sep 2025

KBC 17: ‘क्या बात कर रहे हैं?’ कंटेस्टेंट ने की अमिताभ बच्चन के बारे में भविष्यवाणी, बिग बी भी रह गए हैरान

KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 शुरु हुए कुछ ही दिन हुए हैं और शो का इसका पहला 1 करोड़ रुपये जीतने वाला कंटेस्टेंट भी मिल गया है। कुछ दिन पहले आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीते। …और पढ़ें
17:07 (IST) 2 Sep 2025

Pawan Singh Net Worth: लग्ज़री लाइफस्टाइल जीते हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, जानें एजुकेशन, प्रॉपर्टीज और नेटवर्थ

Pawan Singh Net Worth, Education, Lifestyle: यहां जानें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की नेट वर्थ, एजुकेशन और लाइफस्टाइल के बारे में। …अधिक जानकारी
14:40 (IST) 2 Sep 2025

‘मैं बहुत कुछ झेल चुकी हूं’, जब करिश्मा कपूर ने अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने पर बयां किया था दर्द, बोलीं- कोई भी लड़की…

करिश्मा कपूर ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अभिषेक बच्चन संग अपनी सगाई टूटने पर भी बात की थी। …और पढ़ें
13:26 (IST) 2 Sep 2025

‘मैं इस बात को और आगे…’, अंजलि राघव ने पवन सिंह को किया माफ, भोजपुरी एक्टर ने छुई थी हरियाणवीं सिंगर की कमर

Anjali Raghav Accepted Pawan Singh Apology: हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह की माफी स्वीकार कर ली है। …यहां पढ़ें
12:09 (IST) 2 Sep 2025

‘मटन मार्केट में हिंदू औरतों की नग्न लाशें लटकी हुई थीं’, विवेक अग्निहोत्री ने बताए ‘द बेंगाल फाइल्स’ से जुड़े दिल दहला देने वाले किस्से | EXCLUSIVE

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज से पहले जनसत्ता को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। …अधिक जानकारी
10:34 (IST) 2 Sep 2025

LIVE: विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी की पार्टी पर लगाए आरोप

विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इसके डायरेक्टर ने ममता बनर्जी पर सवाल उठते हुए यह अपील की है कि वह इस फिल्म को बंगाल में रिलीज होने दें। फिल्ममेकर ने वीडियो जारी करते हुए एग्ज़िबिटर्स की चिंताओं की ओर इशारा किया है, जो द बंगाल फाइल्स को थिएटर्स में दिखाने को लेकर पॉलिटिकल प्रेशर का सामना कर रहे हैं और डरे हुए हैं।

10:26 (IST) 2 Sep 2025

‘ये छोटी है लेकिन…’ पवन सिंह के बाद अब वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का वीडियो, भोजपुरी स्टार ने फीमेल फैन से कही ये बात

पवन सिंह के बाद अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला फैन के साथ स्टेज पर फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। …अधिक जानकारी
09:41 (IST) 2 Sep 2025

LIVE: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की नए घर की पूजा

फेमस क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा की, उनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि कपल इस समय अपनी पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहा है।

09:36 (IST) 2 Sep 2025

LIVE: लेखक-निर्देशक एसएस डेविड का निधन

कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने लेखक और निर्देशक एसएस डेविड का निधन हो गया है। उन्होंने 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी डेथ हो गई। डेविड ‘जयहिंद’ और ‘धैर्य’ के निर्देशन और ‘पुलिस स्टोरी’ के लेखन के लिए जाने जाते थे।

09:24 (IST) 2 Sep 2025

‘कितने बेवकूफ हो तुम’, पारस छाबड़ा पर बरसीं पवित्रा पुनिया, देवी के कपड़े बदलने से जुड़ा है मामला

एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा के बीच अब जुबानी जंग छिड़ गई है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है। …और पढ़ें
08:19 (IST) 2 Sep 2025

Param Sundari BO Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’, चौथे दिन की सिर्फ इतनी कमाई

Param Sundari BOX Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। …अधिक जानकारी
07:17 (IST) 2 Sep 2025

LIVE: आपस में भिड़े तान्या और जीशान

जीशान कादरी और तान्या मित्तल के बीच हालिया एपिसोड में जमकर बहस देखने को मिली है। दरअसल, जीशान ने तान्या को स्मोकिंग एरिया साफ करने के लिए कहा, तो उन्होंने मना कर दिया। ऐसे में घर का माहौल गरमा गया। एक तरफ बॉलीवुड डायरेक्टर और बसीर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ हो गए, तो दूसरी तरफ कुनिका और नीलम, तान्या को सपोर्ट करते नजर आए।