Bigg Boss 13 Finale: भारत के बेस्ट यूट्यूबर्स में से एक अजय नागर उर्फ कैरीमिनाती यूट्यूब पर लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। कैरीमिनाती आए दिन कोई न कोई वीडियो बनाकर सेलेब्स को रोस्ट करते हैं। इस बार उनके निशाने पर सलमान खान का शो बिग बॉस आ गया। दरअसल कैरीमिनाती ने हाल ही में एक वीडयो बनाकर बिग बॉस सीजन 13 को रोस्ट किया है और शो की जमकर खिल्ली उड़ाई है।
इस दौरान कैरिमिनाती के निशाने पर सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर सलमान खान तक रहे। कैरी ने कहा कि बिग बॉस गधों की रेस है जिसमें सूअर दौड़ते हैं और इसका संचालन कोई और नहीं बल्कि हमारे प्रिय सलमान भाई करते हैं। कैरी ने इसके बाद बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की भी जमकर क्लास लगाई। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अनू मलिक के भाई अबू मलिक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये कंटेस्टेंट इतना ज्यादा बोल रहा था कि मैं सबसे बाद में बाहर निकलूंगा लेकिन महज 2 हफ्ते में ये घर से बेघर हो गया।
कैरिमिनाती यहीं पर नहीं रूके उन्होंने कहा कि इस बार भी बिग बॉस के घर में हमेशा की तरह नादान परिंदों को पकड़ लिया गया और बिग बॉस के घर में छोड़कर कहा गया कि लड़ो और वैसा ही इस बार पूरे सीजन में देखने को भी मिला। घरवाले पूरा टाइम एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए और फिलहाल लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि बिग बॉस का विनर कौन होगा मैं आपको बता दूं कि जो सबसे ज्यादा बेवकूफ होगा वहीं बिग बॉस का विजेता बनेगा क्योंकि बिग बॉस जीतने के लिए आपको लड़ना बहुज जरूरी है।
बता दें कि आज बिग बॉस का फिनाले हैं। खबरों की मानें तो पारस छाबड़ा 10 लाख रूपए लेकर शो को क्विट कर चुके हैं वहीं इस वक्त घर में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह ट्रॉफी जीतने की रेस में बने हुई हैं।