बिग बॉस के घर लोग पल भर में रंग बदलते हैं। जी हां, सोमवार 13 नवंबर के एपिसोड में ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल, सारे घर वाले एक साथ घर में बैठे हुए थे। सुबह के वक्त अचानक आकाश के तेवर शिल्पा के प्रति बदल जाते हैं। आकाश शिल्पा से कहते हैं कि घर में शिल्पा गेम खेल रही हैं। हिना लव और सपना से बात करते हुए कहती हैं, ‘आकाश को क्या हो गया, वैसे वो जो कह रहा है सही कह रहा है। शिल्पा घर में सबसे बड़ा गेम खेल रही है।’
आकाश कहते हैं, ‘जब शिल्पा घर में आई थीं तो वह विकास से बहुत नाराज थीं। दोनों में नहीं जमती थी। हिना उनका गला पकड़ने को तैयार थीं। लेकिन आज अचानक वो अच्छे दोस्त बन गए। जैसे मैं शिल्पा को टेबल के नीचे घुस कर चुप कराता हूं आकाश मेरी तरह रोती हुई शिल्पा को चुप करा रहा है।”आप किसी से नफरत करते हो लेकिन अचानक किसी के अच्छे दोस्त बन गए हो। सब गेम है दोस्त, शिल्पा अभी तक मम्मी थीं अब सिर्फ ‘शिल्पा शिंदे’ है मेरे लिए।’
आकाश का ये रवैया देख कर बाकी सारे घर वाले हैरान रह जाते हैं। आकाश को विकास समझाते हैं कि तुम्हारे इस बिहेवियर से शिल्पा बहुत हर्ट हो रही हैं , ये गलत है। लेकिन आकाश किसी की बात नहीं सुनते। बाद में आकाश शिल्पा को अकेले में ले जाकर बात करते हैं। आकाश कहते हैं कि वह नाटक कर रहे हैं। आकाश कहते हैं, ‘तू मेरी मम्मी ही है। मैं घर वालों को ये दिखाना चाहता हूं कि मैं सबका दोस्त हूं. किसके मन में क्या है मैं जानना चाहता हूं। ऐसे मैं हर कोने तक पहुंच सकता हूं। वहीं शिल्पा उन्हें प्यार से दुलारती हैं।