बिग बॉस के घर के अंदर जा कर काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके राहुल महाजन एक बार फिर से दूल्हे राजा बने। बता दें, राहुल महाजन ने तीसरी बार शादी की है। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने कजाखिस्तान की मॉडल से ब्याह रचाया है। 43 साल के राहुल ने 25 साल की कजाखिस्तानी मॉडल नताल्या लीना से मंगलवार को शादी की। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी। मुंबई के मालाबार हिल्स के एक मंदिर में राहुल और लीना की शादी हुई।

इस शादी में रिश्तेदार और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया। राहुल महाजन ने लीना के साथ अपनी शादी को लेकर कहा कि एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है। तब से राहुल कजाखिस्तानी मॉडल को जानते हैं और उनके साथ हैं। मुंबई मिरर के मुताबिक राहुल ने कहा- ‘नताल्या को मैं एक साल से ज्यादा वक्त से जानता हूं। वह अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहती हैं। मैं उसी के साथ जाऊंगा जहां वह जाना चाहती हैं। वह जो फैसला लेगीं मैं वही करूंगा। फैमिली लाइफ और शांति सबसे ज्यादा जरूरी है।’

आपको बता दें, राहुल महाजन की पत्नी लीना उनसे 18 साल छोटी हैं। राहुल का कहना है कि उम्र उनके लिए मायने नहीं रखती। राहुल कहते हैं कि उन्हें लगता है कि वह दोनों साथ में बेहद खुश और अच्छे लगते हैं। देखें तस्वीरें (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम tellybeats)

="priyanka chopra, nick jonas, priyanka chopra nick jonas, priyanka chopra wedding, priyanka chopra boyfriend, priyanka chopra fiance, priyanka chopra latest, priyanka chopra photos, pc nick jonas, nick jonas priyanka chopra, priyanka nick, nickyanka"