Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस बार के कंटेस्टेंट्स काफी मजेदार हैं। उन्हीं में से एक सोशल मीडिया स्टार पुनीत सुपरस्टार उर्फी लॉर्ड पुनीत भी थे। जो 24 घंटे भी शो में नहीं रह पाए और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दरअसल वह बीबी हाउस में ऐसी हरकत करते दिखे जो नियमों के खिलाफ थी। उन्होंने बीबी की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और मेकर्स को भलाबुरा भी कहा। जिसके बाद घरवालों की सहमति के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
अब सोशल मीडिया पर पुनीत को शो में वापस लाने की मांग उठ रही है। पुनीत अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं और बीबी को ललकार रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर बिग बॉस उन्हें शो में वापस लाना चाहते हैं तो मोटी रकम तैयार रखनी होगी। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन को भी काफी कुछ सुनाया है।
फैंस ने की पुनीत को शो में लाने की मांग
पुनीत के फैंस भी चाहते हैं कि बिग बॉस उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री बनाकर घर में वापस बुलायें। लेकिन इसके लिए पुनीत की शर्ते माननी होगी। दरअसल पुनीत सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब हरकतें कर कई फैंस बना चुके हैं। वह कभी कीचड़ में जाकर लेट जाते हैं तो कभी शैंपू या फिनायल अपने ऊपर डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने बिग बॉस के घर में भी किया था।
पहली कैप्टन बनीं फलक नाज
फलक, शीजान खान की बहन और एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं। उन्हें दर्शकों के साथ-साथ बीबी के घरवाले भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीजन का सबसे पहला कैप्टेंसी टास्क हो चुका है और फलक को घर का पहला कैप्टन चुना गया है। इससे घरवाले काफी खुश भी हैं।
कैप्टेंसी टास्ट में हर्ट हुए हदीद
जद हदीद दुबई के रहने वाले हैं और इस शो का हिस्सा हैं। वह बीबी हाउस में लड़कियों से घिरे नजर आते हैं। इसी बात को लेकर कैप्टेंसी टास्क में उनके बारे में मजाक में कहा गया, जिससे वह आहत हो गए। जिसके बाद उन्हें सभी ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हैं। पहले उन्हें आकांक्षा पुरी के साथ काफी टाइम बिताते देखा जाता था, लेकिन अब वह जिया के साथ बात करते दिख रहे हैं।