अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ बिग बॉस के घर गए थे। मगर उनकी पत्नी पायल मलिक एविक्ट हो गईं और अब अरमान और कृतिका बिग बॉस के घर में हैं। पायल मलिक बाहर निकलकर लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में हैं। इस बीच पायल ने घोषणा कर दी है कि वो अरमान से तलाक लेकर अलग रहेंगी।

पायल मलिक पहले हफ्ते ही बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं और अब वो चौंकाने वाले बयान दे रही हैं। जहां अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ बिग बॉस के घर में क्वालिटी टाइम बिताने में बिजी हैं, वहीं पायल मलिक बाहर 4 बच्चों को संभाल रही हैं, साथ ही लगातार हो रही ट्रोलिंग से भी परेशान हैं।

पायल ने अपने व्लॉग में कहा है कि अभी तक सिर्फ बात मेरे बारे में थी तो मैं इग्नोर कर रही थी लेकिन अब ये नफरत मेरे बच्चों तक पहुंच रही है, यह घिनौना है। पायल ने ये भी कहा कि मैंने अरमान से अलग होने का फैसला कर लिया है, वो कृतिका के साथ रह सकते हैं मैं अपने बच्चों को संभाल लूंगी।

पायल ने कहा कि कृतिका अपने बेटे के बिना नहीं रह पाएगी तो वो अपने बच्चे के साथ रह सकती है बाकी अपने बच्चे मैं लेकर चली जाऊंगी। लोग अरमान की दो शादी से खुश नहीं हैं और अब ये नफरत मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं।

पायल ने ये भी कहा कि हम तीनों अलग हो जाएं, या दो लोग अलग हो जाएं, या कोई एक अलग हो जाए, यही हो सकता है। अरमान और कृतिका तो बिग बॉस के अंदर गेम खेलने में बिजी हैं उन्हें तो कुछ पता नहीं चल रहा है। यहां मुझे इतनी हेट, इतनी ट्रोलिंग और गालियां मिल रही हैं जो कभी नहीं मिली। मां-बाप कुछ भी सुन सकते हैं बच्चों को नहीं सुनवा सकते हैं।

आपको बता दें, अरमान मलिक ने 3 शादियां की हैं, पहली शादी उनकी बाल विवाह थी। दूसरी शादी उन्होंने पायल मलिक से की है और तीसरी शादी उन्होंने पायल की दोस्त कृतिका से की है। फिलहाल पायल और कृतिका के साथ अरमान रहते हैं।