Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी जियो सिनेमा पर 17 जून 2023 से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। सलमान खान इस बार बिग बॉस ओटीटी होस्ट करेंगे। खबर है कि उन्हें कृष्णा अभिषेक भी ज्वाइन कर सकते हैं। इस बीच जियो सिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स की झलक शेयर की है जो सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाले हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के मेकर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शो के 3 कंटेस्टेंट की झलक शेयर की है और फैंस को हिंट दिया है। मेकर्स ने कंटेस्टेंट की पर्सनैलिटी की तरफ इशारा करते हुए हैशटैग भी शेयर किए हैं। हैशटैग कुछ ऐसे हैं- #GOAT, #DramaQueen और #BreakingNews.
ऐसा लग रहा है बिग बॉस ओटीटी 2 के ये तीनों कंटेस्टेंट सलमान खान के शो में खूब सारा ड्रामा लेकर एंट्री करने वाले हैं। तस्वीरें देखकर लोग कई सारे नाम गेस कर रहे हैं। पूनम पांडे, श्रुति सिन्हा, पलक पुरवानी, अभिषेक मल्हान, अनुराग डोभाल जैसे नाम तस्वीरें देखकर सामने आ रहे हैं। शाम को 7 बजे जियो सिनेमा पर इन कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील होने वाले हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के सभी 13 कंटेस्टेंट्स के नाम आज सामने आने वाले हैं, फैंस ये जानने को बेताब हैं कि शो में कौन-कौन से सितारे हिस्सा लेंगे। अफवाहों की बात करें तो पूनम पांडे, अवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा, पलक पुर्सवानी, पूजा गौर, सीमा तपारिया, जिया शंकर और अविनाश सचदेव के नाम सामने आ रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 करण जौहर ने होस्ट किया था। दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर बनी थीं। पिछले सीजन में निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और उर्फी जावेद जैसे सितारे नजर आए थे।