छठ पूजा का पर्व 25 अक्टूबर को शुरू हुआ और 28 तारीख को समाप्त होगा। भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सितारे भी छठी मैया की पूजा करने के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयतर की, जो वायरल हो गई। फैंस ने छोटे पर्दे की हसीना की खूब सराहना की, लेकिन हेटर्स के निशाने पर मनीषा के माथे का सिंदूर आ गया।
मनीषा रानी ने छठ पूजा का जश्न मनाने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसमें देखने को मिला कि एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी हुई हैं और कुछ लोगों को इस बात पर हैरानी हुई और उन्होंने सवाल खड़े किए कि क्या मनीषा रानी की शादी हो चुकी है, जो उन्होंने माथे पर सिंदूर लगा रखा है। मनीषा के बारे में बता दें कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिली। सलमान खान के शो में उनके मजाकिया अंदाज को खूब पसंद किया गया। वहीं, सीजन के विनर एल्विश यादव के साथ उनकी दोस्ती की रील्स आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद मनीषा झलक दिखला जा और राइज एंड फॉल जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी छठ पूजा की हालिया तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस त्योहार को मनाते हुए एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, छठ पूजा त्योहार नहीं इमोशन है। जय छठी मैया की। आउटफिट की बात करें, तो हरे रंग की साड़ी के साथ मनीषा ने सोने के गहने पहने हैं और तस्वीरों में वह सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए नजर आईं।
मनीषा की तस्वीरों को वैसे काफी पसंद किया गया, लेकिन उनके माथे कि सिंदूर ने सभी का ध्यान खींच लिया, क्योंकि एक्ट्रेस शादीशुदा नहीं हैं। प्रशंसकों ने पोस्ट के कैप्शन में उनकी शादी के बारे में सवाल किए। लोगों को इस बात की हैरानी हुई कि उन्होंने शादी कब कर ली। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि मनीषा ने अभी तक अपना जीवनसाथी नहीं चुना है। उन्होंने छठी मैया की पूजा करने के लिए माथे पर सिंदूर लगाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।
