बिग बॉस ओटीटी की शानदार शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई सेलेब्स शो में अपना जलवा दिखाने के लिए बिग बॉस के घर एंटर हो चुके हैं। इसबीच शो में कुछ ऐसा हुआ जिसकी लोगों को कम ही उम्मीद थी। दरअसल, शो में शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की एंट्री होते देख कर फैंस काफी हैरान हो गए।
बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें एक्स कंटेस्टेंट नए सीजन में दोबारा कंटेस्टेंट बनकर आई हों। हालांकि इससे पहले भी शो में पुराने चेहरे दिखते रहे हैं, लेकिन बतौर कंटेस्टेंट उनमें से कभी किसी की घर के अंदर एंट्री नहीं हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि बिग बॉस के शो में पहली बार घर का कोई नियम टूटा है।
शो में अब तक गौहर खान, हिना खान, विकास गुप्ता भी कंटेस्टेंट रहने के बावजूद नजर आ चुके हैं, लेकिन ये एक्स कंटेस्टेंट्स बन कर घर के अंदर एंटर हुए थे। इनके अलावा राखी सावंत, अर्शी खान भी दो से अधिक बार शो पर दिखाई दिए। ये एक्स कंटेस्टेंट्स बिग बॉसके घर में कभी किसी दूसरे कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते तो कभी चैलेंजर्स के तौर पर एंटर होते दिखे हैं।
लेकिन शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की कंटेस्टेंट के तौर पर री-एंट्री से दर्शक हैरान हैं। शमिता की बिग बॉस में हुई री-एंट्री से लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। ज्यादतर लोग पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर बिग बॉस औऱ मेकर्स शमिता शेट्टी पर इतने महरबानी क्यों दिखा रहे हैं।
इधर, शमिता शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैंस को पॉजिटिव मेसेज देते हुए लिखा है- ‘खुद को छिपाओ मत, खुद के लिए खड़े हो। अपने सिर को हमेशा उठाकर रखो, और उन्हें दिखा दो कि तुमने क्या पाया है। बिग बॉस ओटीटी मैं यहां आ चुकी हूं।’
बता दें, कुछ वक्त से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार चल रहे हैं। राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। खबरों के मुताबिक राज कुंद्रा की ये याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है।
बताते चलें बिग बॉस शो ने भी ओटीटी में पहली बार कदम रखा है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस टीवी पर सितंबर के महीने से ऑनएयर होगा,जिसमें घर के कुछ ही सदस्य अपनी जगह बना पाएंगे। टीवी शो बिग बॉस सीजन 15 को सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करते दिखेंगे।