कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 ने पहले हफ्ते ही धमाल मचा दिया है। सलमान खान ने जियो सिनेमा पर धमाकेदार अंदाज में इस शो की शुरुआत की, तो कंटेस्टेंट्स भी बिग बॉस ओटीटी को हिट करवाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ओटीटी का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। इस एक हफ्ते के अंदर कंटेस्टेंट्स को काफी कुछ देखने को मिला है। पूजा भट्ट और आलिया सिद्दीकी की कैट फाइट सबने देखी है। आलिया को ही मिड वीक एविक्शन में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और आलिया ने अब घर से बाहर आते ही सलमान खान और पूजा भट्ट पर आरोप लगाए हैं।
अलिया सिद्दीकी ने सलमान खान लगाया भेदभाव करने का आरोप
आलिया सिद्दीकी ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि पूजा भट्ट बिग बॉस के घर में पूरी निगेटिविटी की वजह हैं। आलिया ने कहा कि पूजा भट्ट का पक्ष लिया जा रहा है। इसके साथ ही आलिया ने सलमान को भी उनके तलाक के मुद्दे पर बात करने को बायस्ड बताते हुए कहा कि शो में सभी पुरानी बातें करते हैं, चाहें पूजा जी हो, फलक नाज भी भाई के बारे में बात करती है। आलिया ने कहा कि ‘वे किसी भी चीज़ में अच्छाई नहीं देख सकतीं। पूजा जी ने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है फिर भी वह दूसरों के प्रति भी कड़वी और नेगेटिव हैं। वह मुझ पर निशाना साधती रही हैं कि मैं अपना एक पक्ष छिपाने की कोशिश कर रही हूं। जबकि वास्तविकता यह है कि मैं थोड़ी आरक्षित लड़की हूं और मुझे खुलने में समय लगता है। मैं उनकी तरह कैमरे के लिए दूसरों से लड़ नहीं सकती या उनके बारे में गलत बातें नहीं कर सकती। मैं सचमुच नहीं जानता कि उसे मुझसे क्या समस्या थी। मैं इतना मजबूत था कि जरूरत पड़ने पर उसे बुला सकता था और नामांकित कर सकता था। सच कहूं तो घर में जो कुछ भी गलत है, खासकर निगेटिविटी, यह उन्ही की वजह से है। वह उस समूह की नेता हैं और उन्हें बाहर निकाला जाना चाहिए।’
एक स्टार ने एक स्टार का सपोर्ट किया- आलिया
आलिया कहती हैं, ‘सलमान खान जी बिलकुल बायस्ड होकर बोले, वहां एक स्टार ने एक स्टार का सपोर्ट किया है। इससे दिखता है कि कैसे कोई अपनी ताकत दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल करता है। मैं ये कहने में डरती नहीं हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं गलत नहीं थी। हर कोई शो में पास्ट की बात कर रहा है, पुराने जिंदगी की बात कररहा है। पूजा जी ने की, फलक ने भाई के और जेल की बात की। यही तो आप बात कर सकते हैं। मेरा अभिषेक के साथ बॉन्ड था और वो जानना चाहता था। मैंने कभी किसी से कुछ गलत नहीं कहा।’
पूजा भट्ट पर भड़कीं आलिया
पूजा जी ने मुझपर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया, जबकि वह खुद खेल में अपने पिता महेश भट्ट के नाम का इस्तेमाल करती रहती हैं। “उन्होंने मेरे लिए इतना बड़ा बयान दिया और जब मैंने अपना बचाव किया, तो उन्होंने कहा कि ‘मैं महेश भट्ट की बेटी हूं’। आपको ऐसा क्यों करना है? वह खुद एक एक्टर और डायरेक्टर हैं और अपने समय में स्टार रह चुकी हैं। वह अपनी योग्यता के आधार पर खेल क्यों नहीं खेल सकती? जब आपको खुद नाम लगाने की जरूरत हो तो आप मुझ पर उंगली नहीं उठा सकते। मैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी होने से परे अपनी खुद की पहचान खोजने के लिए खेल में थी, लेकिन वह मुझसे सवाल कर रही थी। यह बहुत अनुचित है,’
दूसरी शादी के सवाल पर कही यह बात
आलिया से पूछा गया कि क्या नवाज से तलाक के बाद वो मूव ऑन करेंगी। इसपर आलिया ने कहा तलाक का प्रोसेस चल रहा है, लेकिन वो दूसरी शादी नहीं करने वाली हैं।
