रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 3 इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में यूट्यूबर अरमान मलिक की शादी काफी सुर्खियों में है। उनकी दूसरी शादी को लेकर घर में लगातार बातचीत हो रही है। हाल ही में उनकी वाइफ पायल ने पति की दूसरी शादी को लेकर खुलासा किया था कि उनको जलन होने लगी थी। इसी बीच अब सना मकबूर ने यूट्यूबर अरमान मलिक से कुछ ऐसा सवाल किया कि फैंस खुश हो गए। उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें अरमान मलिक से बातचीत के दौरान सना मकबूल उनसे सवाल करती है। वो कहती हैं, ‘अगर रोल को उलटा कर दो। पायल किसी आदमी को लाती हैं तो क्या आप उस पर राजी रहते?’ इस शॉकिंग सवाल को सुनने के बाद अरमान कहते हैं, ‘वो क्या उसे घर में रखतीं? वो तो बाद की बात है। इसका कोई जवाब थोड़ी है।’ फिर सना फिर से जोर मारते हुए पूछती हैं कि अरमान जवाब दें।

पायल को छोड़ देते अरमान मलिक

इस पर अरमान गुस्से में नजर आते हैं और सना से कहते हैं, ‘पायल ने अपना लिया लेकिन मैं नहीं अपनाता, बात खत्म।’ हालांकि, इस दौरान सना का सवाल जारी रहता है और वो कहती हैं, ‘अगर पायल स्वीकार नहीं करतीं तो क्या आप शादी नहीं करते? इस पर यूट्यूबर ने जवाब दिया, ‘नहीं करता, लेकिन शादी नहीं हुई होती तो… अगर शादी करके भी पायल लाती हैं किसी को तो भाई तुम अपने घर में मैं अपने घर खुश।’

पायल मलिक ने बयां किया था पति की दूसरी शादी का दर्द

आपको बता दें कि इसके पहले सोशल मीडिया पर पायल मलिक की वीडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें उन्होंने पति अरमान मलिक की दूसरी शादी पर दर्द बयां किया था। वो अरमान की दूसरी शादी का जिक्र कर इमोशनल नजर आई थीं। उन्होंने बताया था कि वो पहले इस शादी से नाखुश थीं और उन्हें जलन होती थी। इसके चलते वो बेटे के साथ दो साल तक अलग रहने लगी थीं। हालांकि, पायल ने कृतिका के साथ अरमान की शादी उन्होंने खुद करवाई थी। लेकिन, जब रस्में शुरू हुई थीं तो वो वहां से चली गई थीं।