Bigg Boss OTT 3 के टॉप 5 में पहुंचने वाले या रिपोर्ट्स की मानते हुए कहें कि टॉप 2 में पहुंचने वाले नैजी पेशे से रैपर हैं। शो में उन्होंने अपने रैप से सबका खूब मनोरंजन किया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें जमकर प्यार दे रहे हैं। नैजी का स्वभाव घर में जितना शांत रहा उतनी ही शोर भरी उनकी निजी जिंदगी रही है। एक समय में नैजी ने वो शोहरत देखी, जिसकी कम ही लोग कल्पना कर सकते हैं, लेकिन उनकी ही गलती ने उन्हें अर्श से फर्श तक पहुंचा दिया था।
अमिताभ बच्चन की फिल्म में गाया गाना
साल 2015 में नैजी ने एक वीडियो में गाया था, जिसका टाइटल था ब्रो। इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह, प्रभु देवा और गणेश आचार्य नजर आए थे। इसके साथ फिल्म ‘गली बॉय’ भी उनके और उनके दोस्त डिवाइन पर आधारित है। लेकिन इस फिल्म के वक्त वह जेल में बंद थे।
खुद नैजी ने बताया था कि इस फिल्म के वक्त वह करीब एक साल तक जेल की सजा काट रहे हैं। उन्होंने खुलकर नहीं बताया लेकिन कहा कि इस फिल्म ने उन्हें नुकसान पहुंचाया, उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसने उन्हें पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इससे पहले वह अपने करियर में अच्छा करने लगे थे लेकिन शोहरत उनके सिर चढ़ने लगी और कुछ ऐसा हुआ की सब खराब हो गया।
नैजी ने बिग बॉस में कहा था कि जब वह करियर में अच्छा कर रहे थे तो पावरफुल लोग उन्हें गिराना चाहते थे। जो लोग सिस्टम में थे वो उनसे नफरत करते थे और उन्हें परेशान करने की कोशिश करते थे।
उन्हें गलत काम में फंसाकर लोगों ने उन्हें फंसाया भी था। हालांकि लोग उन्हें प्यार करते थे और जब वो जेल से आए तो फैंस ने उन्हें भरपूर प्यार और इज्जत दी। नैजी को लगने लगा था कि उन्हें लगने लगा था कि वो बर्बाद हो गए और आगे कभी सफल नहीं हो पाएंगे।