Bigg Boss OTT 3 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने ही वाला है और इस वक्त शो में खूब ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। देर शाम खबर आ रही थी कि विशाल पांडे शो से बाहर हो गए हैं। जियो सिनेमा की तरफ से ही ये पोस्ट शेयर किया गया था, हालांकि कुछ देर बाद ही इसे डिलीट भी कर दिया गया। अब इस खबर पर विशाल की खास दोस्त समीक्षा सूद ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी तरफ वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रीका दीक्षित ने शो से बाहर आते ही अपनी वड़ा पाव की एक नई दुकान खोल ली है।

विशाल की दोस्त समीक्षा का कहना है कि उनके एविक्शन की खबर सच नहीं हो सकती। विशाल के साथ ऐसा नहीं हो सकता। शरीफ लोग शो में रहना डिजर्व करते हैं क्रिमिनल लोग नहीं। बता दें कि इससे पहले विशाल के साथ हुए थप्पड़ कांड पर भी उनकी दोस्त का गुस्सा फूटा था। इतना ही नहीं वह विशाल के लिए रोते हुए भी नजर आई थीं।

बात अगर वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित की करें तो वह शो से बाहर आकर भी काफी खुश हैं और अपनी जिंदगी में वापस लौट गई हैं। उन्होंने खुद के लिए नया वड़ा पाव स्टॉल खोला है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

क्या है विशाल पांडे के एविक्शन का सच?

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट विशाल पांडे के एविक्शन की खबर ने हचलच मचा दी है और वो इसलिए क्योंकि जिस वक्त जियो सिनेमा ने ये पोस्ट किया उस वक्त ओटीटी पर इसका लाइव टेलीकास्ट चल रहा था और एलिमिनेशन के लिए टास्क हो रहा था, जिसमें विशाल भी परफॉर्म कर रहे थे। जियो सिनेमा ने ये पोस्ट तुरंत डिलीट तो कर दिया लेकिन अब मेकर्स पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

फैंस का कहना है कि जब विशाल टास्क परफॉर्म करते दिख रहे हैं तो उसी वक्त उनके एविक्शन की खबर कैसे ब्रेक हो सकती है। इसे मेकर्स की साजिश बताया जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि सब पहले से प्लान हो चुका है। मेकर्स विशाल को शो से बाहर करना चाहते हैं इसलिए जो पोस्ट कुछ समय बाद पोस्ट होना था वो गलती से पहले ही कर दिया।

फैंस का कहना है कि अब जब मेकर्स की पोल खुल गई है तो वह विशाल को एविक्ट नहीं कर सकते। इसलिए अब एलिमिनेशन की जो भी खबर आएगी उसमें विशाल की बजाय किसी और कंटेस्टेंट का नाम होगा।