रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ चुकीं सना सुल्तान (Sana Sultan) कुछ दिनों ने अपनी शादी की खबरों के लेकर चर्चा में थीं। ऐसे में अब उन्होंने फैंस को निकाह की तस्वीरें शेयर करके चौंका दिया है। सना ने मदीना में सीक्रेट वेडिंग करके फैंस को चौंका दिया है। सना ने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह के बाद की तस्वीरों को भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें सफेद लिबास में दुल्हन बने हुए देखा जा सकता है। उन्होंने मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि उनके शौहर कौन हैं।

निकाह के बाद सना सुल्तान ने इंस्टाग्राम पर हसबैंड के साथ रोमांटिक तस्वीरों को शेयर किया है। शादी से जुड़ी तमाम झलकियों को फैंस के साथ शेयर करने के साथ ही लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है। निकाह की फोटोज को साझा करने के साथ ही सना सुल्तान ने लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह। ये बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि मुझे सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे विटामिन W के साथ, सबसे पवित्र और सपनों जैसी जगह मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला। प्यारे दोस्त से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का सबूत है।’

सिंपल शादी चाहती थीं सना सुल्तान

इसके साथ ही सना सुल्तान ने अपनी पोस्ट में रिश्ते का भी खुलासा किया। सना ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्ते को बुरी नजरों से बचाकर रखा था। वो बताती हैं कि उन्हें सिंपल शादी करनी थीं और कोई शो बाजी नहीं चाहती थीं। उन्होंने और उनके हसबैंड ने रिश्ते का सम्मान करने की कसम खाई थी। परिवार और करिबियों की मौजूदगी में सना सुल्तान ने नए सफर की शुरुआत की है। सना की इस पोस्ट और खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां और शादी की शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसमें उमर रियाज, देबात्मा शाह, मुनीषा खतवानी, साईं केतन राव, जुबेर खान समेत अन्य के नाम शामिल हैं।

कौन हैं सना सुल्तान के शौहर?

इसके साथ ही अब सना सुल्तान के शौहर मोहम्मद वाजिद की बात की जाए तो वो भी टीवी की दुनिया से जुड़े हैं लेकिन, पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। वाजिद का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है। लेकिन अगर उनके बायों की मानें तो वो जीटीवी के कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े हुए हैं। नवभारत टाइम्स की खबर की मानें तो बॉलीवुड और टीवी से उनका संबंध बताया जाता है। वो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। वहीं, सना सुल्तान ने अभी भी अपना रिश्ता प्राइवेट ही रखा है। इसलिए, कोई खास जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

Screen

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 18’ के होस्ट सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली है। उनसे 5 करोड़ या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगने की मांग की गई है। मुंबई पुलिस को बिश्नोई के भाई के नाम पर मैसेज मिला है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।